Move to Jagran APP

Rajasthan Cabinet: कौन बनेगा मंत्री, किस पर लगेगा दांव... राजस्थान में भजनलाल सरकार की कैबिनेट का आज होगा विस्तार

Rajasthan Cabinet राजस्थान कैबिनेट का विस्तार शनिवार को होगा। कैबिनेट में भाजपा नए और अनुभवी चेहरों के साथ-साथ जातिगत समीकरणों के बीच संतुलन बनाना चाहती है। मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिले और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग की जाएगी कि सभी प्रमुख जातियों को भी मंत्रिमंडल में पूरा प्रतिनिधित्व मिले।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 30 Dec 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
प्रमुख जातियों को भी मंत्रिमंडल में पूरा प्रतिनिधित्व मिलेगा समान प्रतिनिधित्व
एएनआई, जयपुर। राजस्थान कैबिनेट का विस्तार शनिवार को होगा। कैबिनेट में भाजपा नए और अनुभवी चेहरों के साथ-साथ जातिगत समीकरणों के बीच संतुलन बनाना चाहती है। कैबिनेट में उम्मीद है कि 22 से 25 विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, कैबिनेट में उन सांसद और विधायकों को भी जगह देने की उम्मीद है जिन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दिया है।

प्रमुख जातियों को भी मिले मंत्रिमंडल का प्रतिनिधित्व

मंत्रिमंडल विस्तार में इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिले और साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए सोशल इंजीनियरिंग की जाएगी कि सभी प्रमुख जातियों को भी मंत्रिमंडल में पूरा प्रतिनिधित्व मिले।

श्री शर्मा के मंत्रिमंडल में जगह के लिए तीन प्रमुख दावेदार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सवाई माधोपुर सीट से किरोड़ी लाल मीणा और तिजारा निर्वाचन क्षेत्र से बाबा बालक नाथ हैं। इन तीन पूर्व सांसदों में से कम से कम दो को मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे देखा जा रहा था और उन्होंने चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। बाबा बालक नाथ को लोकप्रिय रूप से 'राजस्थान का योगी' कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- UP News: ‘इंशा अल्लाह दूसरा पुलवामा भी होगा’, दारुल उलूम के छात्र ने 'एक्स' पर लिखी पोस्ट; एटीएस ने उठाया

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।