Rajasthan : दीपावली से पहले डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी में गहलोत सरकार
Rajasthan दिपावली से पहले प्रदेश के करीब डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों की लंबे समय से नियमित करने की मांग के लिए राज्य सरकार ने बुनियादी फार्मूला तैयार कर लिया है।
By Vijay KumarEdited By: Updated: Tue, 29 Sep 2020 06:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर : राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार दिपावली से पहले प्रदेश के करीब डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने की तैयारी कर रही है। प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत संविदाकर्मियों की लंबे समय से नियमित करने की मांग सहित अन्य समस्याओं को हल करने के लिए राज्य सरकार ने बुनियादी फार्मूला तैयार कर लिया है। अगर सबकुछ ठीकठाक रहा तो संविदाकर्मियों को दिपावली से बड़ी राहत मिल सकती है।
कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिकारिक आदेश जारी कैबिनेट सब कमेटी ने संविदाकर्मियों को नियमित करने फार्मूले पर मुहर लगा दी है। कैबिनेट सब कमेटी अगले माह तक इस बारे में फाइनल रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इसके बाद रिपोर्ट को फिर कैबिनेट में रखा जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिकारिक आदेश जारी किये जाएंगे।
डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ लाख संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था। सरकार अब अपने वादे के मुताबिक संविदा कर्मियों को नियमित करने की ओर बढ़ रही है।
पिछले दिनों नियमित की मांग के लिए विरोध-प्रदर्शनसंविदा पर कार्यरत कर्मचारियों ने पिछले दिनों नियमित करने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया था। कांग्रेस के विधायकों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस के चुनाव घोषणा-पत्र में नियमित करने को लेकर किये गए वादे को भी याद दिलाया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।