'ये लोग सपने देख रहे हैं कि मोदी की कब्र खुदेगी...इनकी जमीन खिसक चुकी है', प्रधानमंत्री का विपक्षी दलों पर बड़ा हमला
मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। ये भाजपा है जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है।
पीएम मोदी ने शुरूआती संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "वंचितों, आदिवासियों की सेवा मेरे लिए परिवार के सदस्य की सेवा जैसी है। मैं कांग्रेस के शाही परिवार की तरह बड़े घराने से नहीं निकला हूं। मैं तो गरीबी में ही बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि यहां आपने कितनी तकलीफ उठाई है।"महाराष्ट्र के एक दिग्गज नेता, जो 40-50 साल से राजनीति कर रहे हैं, बारामती के चुनाव के बाद उन्होंने एक बयान दिया है।
— BJP LIVE (@BJPLive) May 10, 2024
वो इतने हताश और निराश हो गए हैं कि उनको लगता है कि अगर 4 जून के बाद राजनीतिक जीवन में टिके रहना है, तो छोटे-छोटे राजनीतिक दलों को कांग्रेस में विलय कर लेना चाहिए।… pic.twitter.com/3Uwf7WEjeH
'कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की'
मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा के प्रयास हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस है। कांग्रेस ने आदिवासी भाई-बहनों की कभी परवाह नहीं की। आदिवासी इलाकों में सिकल सेल एनीमिया एक बड़ा खतरा रहा है, लेकिन कांग्रेस ने इस बीमारी की तरफ उतना ध्यान ही नहीं दिया। ये भाजपा है, जिसने सिकल सेल एनीमिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया है। यह भी पढ़ें: PM Modi Interview: 'हमारे पास विकसित भारत का विजन', दैनिक जागरण से खास बातचीत में बोले पीएम मोदीNDA सरकार ने महाराष्ट्र के 20 हजार से अधिक गांवों में हर घर जल पहुंचाया है।
— BJP LIVE (@BJPLive) May 10, 2024
इसमें नंदुरबार के 111 गांव भी शामिल है।
अभी तो ये ट्रेलर है, अभी तो मोदी को बहुत कुछ करना है और आपके लिए करना है।
- पीएम @narendramodihttps://t.co/mqy398FssP
'जीते जी तो क्या मरने के बाद भी जमीन में नहीं गाड़ पाएंगे'
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ शिवसेना (यूबीटी) पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नकली शिवसेना वाले मुझे जिंदा गाड़ने की बात करते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा,"ये लोग कह रहे हैं मोदी की कब्र खुदेगी। तुष्टिकरण के लिए ये भाषा बोल रहे हैं। इनको सपने दिख रहे हैं कि मोदी को जमीन में गाड़ देंगे। इनकी सियासी जमीन खिसक चुकी है। इनको पता नहीं है कि देश की माताएं-बहनें मोदी की रक्षा करेंगी।"#WATCH | Addressing a public meeting in Maharashtra's Nandurbar, PM Narendra Modi says, "...On one side there is Congress which says 'Modi teri kabr khudegi' and on the other side, there is this fake Shiv Sena that talks about burying me alive. Even while abusing me, they take… pic.twitter.com/0LoXJnC8JG
— ANI (@ANI) May 10, 2024