Lok Sabha Exit Poll पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, 4 जून के नतीजे को लेकर कही ये बात
शनिवार को जारी किए गए एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा देश की जनता ने तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। एग्जिट पोल भी उसी के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि 4 जून को आने वाले नतीजे बिल्कुल एग्जिट पोल जैसे ही होंगे। राजस्थान में भी नतीजे अच्छे होंगे...
एएनआई, बीकानेर (राजस्थान)। शनिवार को जारी ज्यादातर एक्जिट पोल के मुताबिक भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) 2024 के लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने वाली है। इस तरह से संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन सकते हैं।
इसके मुताबिक, जोरदार प्रचार करने के बावजूद कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक के दूसरे स्थान पर रहने का अनुमान है, हालांकि एनडीए की तुलना में इसकी सीटें काफी कम हैं। हालांकि, यह भी याद रखना महत्वपूर्ण है कि एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होते हैं और पहले भी यह गलत साबित हो चुके हैं। लोकसभा चुनावों के आधिकारिक नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
शनिवार को जारी किए गए एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "देश की जनता ने तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। एग्जिट पोल भी उसी के अनुरूप हैं। मुझे लगता है कि 4 जून को आने वाले नतीजे बिल्कुल एग्जिट पोल जैसे ही होंगे। राजस्थान में भी नतीजे अच्छे होंगे..."
उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "...भाजपा का बंगाल में 30 सीटें जीतने का लक्ष्य है। एग्जिट पोल में राज्य में 25-30 सीटें जीतने के रुझान दिख रहे हैं।"
#WATCH | Bikaner, Rajasthan: On Exit Polls, Union Minister and BJP candidate from Bikaner Lok Sabha seat, Arjun Ram Meghwal says, "People of this country have made up their mind to make PM Modi the Prime Minister for the third time. The Exit Polls are in line with the same. I… pic.twitter.com/hY3K0uA9MY
— ANI (@ANI) June 2, 2024
बीकानेर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित
बीकानेर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। इस सीट पर पिछले 20 सालों से भाजपा का कब्जा है। साल 2004 से लगातार यहां भाजपा जीत रही है। इस बार का यहां मुकाबला मेघवाल समुदाय के तीन नेताओं के बीच है। जिससे इस सीट का मुकाबला और भी रोचक हो चुका है।बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की संख्या करीब 20.43 लाख है। इनमें पुरुष वोटर्स 10.75 लाख और महिला वोटर्स 9.67 लाख हैं। जाति के आधार पर देखा जाए तो इस सीट पर मुख्य रूप से जाट, राजपूत, ब्राह्मण, बिश्नोई, एससी, ओबीसी और मुस्लिम समुदाय के वोटर्स हैं। बीकानेर लोकसभा सीट पर चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।