Move to Jagran APP

खरीदारों को बड़ी राहतः हर तीन माह में 40 हजार निवेशकों को मिलेंगे फ्लैट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी बिल्डरों का ऑडिट किया जाएगा।

By JP YadavEdited By: Updated: Sun, 24 Dec 2017 11:23 AM (IST)
Hero Image
खरीदारों को बड़ी राहतः हर तीन माह में 40 हजार निवेशकों को मिलेंगे फ्लैट

नोएडा (जेएनएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 दिसंबर को प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को नोएडा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों को बड़ी राहत दी। निवेशक व बिल्डरों के साथ बैठक के बाद मीडिया को उन्होंने बताया कि चालू माह के अंत तक 40 हजार निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दे दिया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक तीन माह में 40 हजार निवेशकों को फ्लैटों पर कब्जे दिए जाएंगे।

इसके लिए बिल्डरों को परियोजनाओं में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं। बिल्डर चाहें तो परियोजनाओं को पूरा करने में को-डेवलपर की मदद ले सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जो मामले न्यायालय में हैं, उनका निस्तारण वहीं से होगा। अन्य मामलों का निस्तारण प्रदेश सरकार, प्राधिकरण और प्रशासन मिलकर करेंगे।

उन्होंने बिल्डरों को कड़ी चेतावनी दी। वहीं, स्पष्टतौर पर कहा कि प्राधिकरण की तरफ से कोई फाइल, जिसमें कागजात पूरे हों, नहीं रुकनी चाहिए।

बिल्डरों को भी हर हाल में निवेशकों को फ्लैट देने होंगे। फ्लैट देने में नाकाम रहने और बहाना बनाने वाले बिल्डरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी बिल्डरों का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डरों को पिछली सरकारों में 10 फीसद जमीन की कीमत लेकर रजिस्ट्री कराने और कार्य शुरू करने की अनुमति मिली थी।

पता लगाया जाएगा कि बिल्डरों ने कितना पैसा प्राधिकरण को दिया और निवेशकों से कितना लिया। कितना पैसा लोन के रूप में बैंकों से लिया है।

ऑडिट के जरिये बिल्डर के पास पहुंची कुल धनराशि का आकलन किया जाएगा और पता लगाया जाएगा कि उसने परियोजना में कितना खर्च किया और बाकी पैसे कहां लगाए?

ऑडिट के आधार पर बिल्डरों को तीन श्रेणी में बांटा जाएगा। पहली श्रेणी में वे बिल्डर होंगे जो निवेशकों को फ्लैट पर पजेशन दे रहे हैं और अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में सक्षम हैं।

दूसरी श्रेणी में वे होंगे जो को-डेवलपर की मदद से प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं। तीसरी श्रेणी में उन्हें रखा जाएगा जो कुछ नहीं कर रहे हैं। ऐसे बिल्डरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।