नौकरी की मांग को लेकर जा रहे सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन हुए हादसे का शिकार, कैंटर और ट्रेवलर के बीच भीषण टक्कर
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति-पत्र न मिलने से निराश सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनका टेम्पू ट्रैवल एक कैंटर से टकरा गया। हादसे में चालक समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति-पत्र न मिलने के कारण सरकार से निराश अस्सिटेंट प्रोफेसर व लाइब्रेरियन विस हलका गिद्दड़बाहा में टेम्पू ट्रेवल पर सवार होकर जा रहे थे। रविवार को सुबह घनी धुंध होने के कारण टेम्पू ट्रेवल सामने से आ रहे कैंटर के साथ टकरा गया।
हादसे में चालक समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को सरहाली के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां प्रथम इलाज के बाद सभी को अमृतसर रेफर कर दिया गया।
सहायक प्रोफेसर व लाइब्रेरियन यूनियन पंजाब के माझा जोन अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मक्खू ने बताया कि वर्ष 2021 में सरकार ने सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर व लाइब्रेरियन रखने के लिए भर्ती की। जिस दौरान सरकार ने 122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी।
भर्ती प्रक्रिया का मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा तो सिंगल बैच ने दिसंबर 2021 में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।
122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी
बाद में हाईकोर्ट की डबल बैच ने 23 सितंबर 2024 को लगाई रोक हटा दी। हाईकोर्ट के आदेश के तुरंत बाद सरकार द्वारा 122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी। जबकि भाषा (हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, उरदू) व लाइब्रेरियन को ज्वाइनिंग नहीं करवाई।सरकार की उक्त नीति के खिलाफ बाकी बचे 411 अस्सिटेंट प्रोफेसर व लाइब्रेरियन विस हलका गिद्दड़बाहा उपचुनाव में अपनी मांग रखने के लिए पंजाब भर से रविवार की सुबह रवाना हुए। अमृतसर से कुल 12 लोग टेम्पू ट्रेवल पर सवार होकर सुबह सात बजे रवाना हुए।जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव खारा पुल समीप घनी धुंध के चलते उक्त टेम्पू ट्रेवल सामने से आ रहे कैंटर (पीबी 11 सीआर 8654) के साथ टकरा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।