Move to Jagran APP

नौकरी की मांग को लेकर जा रहे सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन हुए हादसे का शिकार, कैंटर और ट्रेवलर के बीच भीषण टक्कर

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति-पत्र न मिलने से निराश सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन विरोध प्रदर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में घनी धुंध के कारण उनका टेम्पू ट्रैवल एक कैंटर से टकरा गया। हादसे में चालक समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी को अमृतसर रेफर कर दिया गया है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 10 Nov 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
नौकरी की मांग को लेकर जा रहे सहायक प्रोफेसर और लाइब्रेरियन हुए हादसे का शिकार।
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति-पत्र न मिलने के कारण सरकार से निराश अस्सिटेंट प्रोफेसर व लाइब्रेरियन विस हलका गिद्दड़बाहा में टेम्पू ट्रेवल पर सवार होकर जा रहे थे। रविवार को सुबह घनी धुंध होने के कारण टेम्पू ट्रेवल सामने से आ रहे कैंटर के साथ टकरा गया।

हादसे में चालक समेत कुल 13 लोग घायल हो गए। जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। सभी घायलों को सरहाली के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां प्रथम इलाज के बाद सभी को अमृतसर रेफर कर दिया गया।

सहायक प्रोफेसर व लाइब्रेरियन यूनियन पंजाब के माझा जोन अध्यक्ष बलजिंदर सिंह मक्खू ने बताया कि वर्ष 2021 में सरकार ने सरकारी कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर व लाइब्रेरियन रखने के लिए भर्ती की। जिस दौरान सरकार ने 122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी।

भर्ती प्रक्रिया का मामला पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंचा तो सिंगल बैच ने दिसंबर 2021 में भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी।

122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी

बाद में हाईकोर्ट की डबल बैच ने 23 सितंबर 2024 को लगाई रोक हटा दी। हाईकोर्ट के आदेश के तुरंत बाद सरकार द्वारा 122 लोगों को ज्वाइनिंग करवा दी। जबकि भाषा (हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी, उरदू) व लाइब्रेरियन को ज्वाइनिंग नहीं करवाई।

सरकार की उक्त नीति के खिलाफ बाकी बचे 411 अस्सिटेंट प्रोफेसर व लाइब्रेरियन विस हलका गिद्दड़बाहा उपचुनाव में अपनी मांग रखने के लिए पंजाब भर से रविवार की सुबह रवाना हुए। अमृतसर से कुल 12 लोग टेम्पू ट्रेवल पर सवार होकर सुबह सात बजे रवाना हुए।

जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर स्थित गांव खारा पुल समीप घनी धुंध के चलते उक्त टेम्पू ट्रेवल सामने से आ रहे कैंटर (पीबी 11 सीआर 8654) के साथ टकरा गया।

ये प्रोफेसर हुए घायल

हादसे का कारण बने कैंटर पर लकड़ी के रैक लोड थे। आमने-सामने हुई टक्कर के दौरान टेम्पू ट्रेवल पर सवार गुरप्रीत कौर (पटियाला), सिमरजीत कौर (अमृतसर), अमनदीप कौर (लुधियाना), राजबीर कौर (झब्बाल) के अलावा बलविंदर सिंह, अमनदीप सिंह (होशियारपुर), पवन कुमार (झब्बाल), मोहम्मद बिलाल (अमृतसर), पवन कुमार (गुरदासपुर), गुरजीत सिंह (फिरोजपुर), रवि कुमार (जेतों) घायल हो गए।

हादसे के दौरान चालक सुमित कुमार निवासी (अमृतसर) भी घायल हो गया। हादसे का पता चलते ही घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरहाली अस्पताल में दाखिल करवाया गया। प्रथम इलाज के बाद उनको अमृतसर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और दो बेटियों के बाद अब पत्नी ने भी तोड़ा दम, कार में आग लगने से हुआ था हादसा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।