अमृतसर में दरबार साहिब के पास 36 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान
पंजाब के अमृतसर के गुरुद्वारा अटल राय साहिब में एक 36 वर्षीय महिला ने कूदकर जान दे दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। महिला कटरा दल सिंह पेठे वाला बाजार की संजोगिता के रूप में हुई है। वह श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने आई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरिमंदिर साहिब के परिसर में स्थित गुरुद्वारा अटल राय साहिब की सातवीं मंजिल से एक महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला जमीन पर सिर के बल गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान कटरा दल सिंह पेठे वाला बाजार की 36 वर्षीय संजोगिता के रूप में हुई है।
मृतक के एक छह साल की बेटी भी है। घटना की जानकारी एसजीपीसी के सदस्यों ने पुलिस को दी, जिसके पश्चात एसीपी जसपाल सिंह और थाना कोतवाली के प्रभारी हरसंदीप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
'श्री हरिमंदिर साहिब में पहुंची थी माथा टेकने'
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया। मृतक के परिवार ने ससुराल परिवार पर तंग करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर विक्रम सिंह ने बताया कि महिला गुरुवार सुबह श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंची थी। साढ़े नौ बजे के करीब वह गुरुद्वारा अटल राय साहिब में भी माथा टेकने गई।गुरुद्वारे की सातवीं मंजिल पर रोजाना श्रद्धालु माथा टेकने जाते हैं, तो उक्त महिला भी सातवीं मंजिल पर चली गई और वहां जाकर उसने नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।यह भी पढ़ें- 'हमसे तो कहा था पटाखा है', शिवसेना नेता के घर बम फेंकने वाले आरोपितों का खुलासा; 5000 में दिया था वारदात को अंजाम
मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर लगाए आरोप
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा कि महिला की पहचान छेहरटा निवासी संजोगिता के रूप में हुई। महिला की शादी पेठे वाला बाजार कटरा दल सिंह निवासी विशाल कपूर के साथ हुई थी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो ससुराल परिवार भी वहां पहुंचा। मृतक के पति के मुताबिक घर में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं था।वह घर से यह कहकर आई थी कि वह श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में स्थित दुख भंजनी बेरी में स्नान करने जा रही है। उसने यहां आकर क्यों आत्महत्या की है, इस बारे उन्हें भी पता नहीं है। वहीं, मृतका के भाई सुनील का कहना है कि उसकी बहन को ससुराल वाले तंग करते थे। इसी वजह से वह परेशान रहती थी। उसने आरोप लगाया कि ससुराल वालों से दुखी होकर ही उसकी बहन ने आत्महत्या की है।
एसीपी जसपाल सिंह का कहना है कि उन्हें जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो पुलिस बल के साथ वह मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि गुरुद्वारा अटल राय साहिब सात मंजिला है, जिसकी ऊपरी मंजिल पर ज्योत जगती है और वहां पर लोग माथा टेकने जाते हैं। वैसे तो उक्त गुरुद्वारा सुबह 10 से शाम पांच बजे तक खुलता है, लेकिन गुरुवार को यहां पर लोग तेल चढ़ाने आते हैं, इसलिए सुबह आठ बजे ही इसे खोल दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- पंजाब में DAP खाद को लेकर बवाल, अब फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी सस्पेंड; कालाबाजारी और जमाखोरी का खुलासा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।