Amritsar News: IIM अमृतसर के आठवें दीक्षा समारोह में 320 छात्रों को मिली डिग्री, राज्यपाल बोले- 'जीवन में बनें चरित्रवान'
अमृतसर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के आठवें दीक्षा समारोह में स्नातक के 320 छात्रों को डिग्री दी गई। इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वहीं संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्त की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। वहीं राज्यपाल ने छात्रों को जीवन में चरित्रवान बनने की बात कही।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के आठवें दीक्षा समारोह में शनिवार को 320 विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्रियां प्रदान की गईं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पहुंचे, जबकि अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन व दैनिक जागरण के प्रधान संपादक संजय गुप्त ने की। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. नागराजन रामामूर्ति विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि अब आपकी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है। हर विद्यार्थी की एक अलग यात्रा होगी, लेकिन याद रहे कि परिवार, दोस्त, रिश्तेदार, गुरु के सहयोग के बिना जीवन में कुछ संभव नहीं है। इसलिए आवश्यक है कि जीवन में चरित्रवान बनें, विनम्र रहें। हर काम को जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ करें और उसे वक्त पर पूरा करें।
उन्होंने कहा कि अपने व्यवहार में विनम्रता लाकर जीवन के लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए अपने जीवन के संतुलन को पहचानना बहुत आवश्यक है।
जीवन में हमेशा जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए : गुप्त
दीक्षा समारोह में संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्त ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए। जीवन का असली संघर्ष अब शुरू होगा। अब जीवन में कई तरह की चुनौतियां सामने आएंगी। इसलिए आवश्यक है कि छात्र समय के साथ खुद को अपडेट रखें।उन्होंने कहा कि आपका ज्ञान ही आपको जीत दिलाता है, इसलिए अधिकाधिक प्रश्न करने की आदत डालें, क्योंकि अपनी बात को बेबाकी से रखने और संवाद करने की कला ही एक अच्छा लीडर पैदा करती है। योग्य प्रश्न पूछें, इससे भीड़ के बीच भी अपनी बात अच्छे से रख पाएंगे। इसके अलावा अपने काम के प्रति जुनून होना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Punjab News: नई नियुक्तियों में केंद्रीय पे स्केल लागू करने पर HC पहुंचा मामला, पंजाब सरकार को नोटिस जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।