अमृतसर में कपड़े की फैक्ट्री में भंयकर आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 10 गाड़ियों ने पाया काबू
अमृतसर के झब्बाल रोड पर एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई जिससे मशीनरी और कपड़े जलकर राख हो गए। माना जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। पुलिस और दमकल विभाग की दस गाड़ियों ने दो घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का नुकसान हो चुका था।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर जिले के झब्बाल रोड पर स्थित कपड़े की फैक्ट्री में सोमवार की दोपहर एकाएक आग लग गई। फैक्ट्री में रखी मशीनरी और कपड़े जलकर राख हो गए।
आग लगने का कारण बिजली की तारों में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस और दमकल विभाग के फायर फाइटर्स पहुंच गए। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद दस गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फैक्ट्री के भीतर रखा लाखों का सामान जल कर राख हो चुका था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि झब्बाल रोड पर कपड़े की फैक्ट्री के भीतर से 2:20 मिनट पर धुआं निकलते हुए देखा गया। फैक्ट्री के भीतर कर्मियों ने वहां से जान बचाकर निकलना शुरू कर दिया।
फैक्ट्री के कर्मियों ने पहले किसी तरह स्वयं ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन भीतर कपड़ा, गत्ता और प्लास्टिक के लिफाफे पड़े होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इससे पहले वहां मौजूद लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचित किया जा चुका था।
लगभग पंद्रह मिनट के भीतर एक के बाद एक करके कुल दस गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। किसी तरह पहले फैक्ट्री की बिजली सप्लाई बंद करवाई गई।
फायर फाइटर्स ने आग पर पानी की बौछारें करनी शुरू की। फैक्ट्री लंबाई में होने के कारण उन्हें आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।