Move to Jagran APP

अकाली तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की बिगड़ी तबीयत, शरीर में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को शरीर में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके निजी सहायक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च अस्थायी सीट है। जत्थेदार के निजी सहायक तलविंदर सिंह बुट्टर ने कहा कि सिंह को बुधवार रात गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 03 Oct 2024 04:10 PM (IST)
Hero Image
अकाली तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की बिगड़ी तबीयत (File Photo)
पीटीआई, अमृतसर। अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह को शरीर में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके निजी सहायक ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अकाल तख्त सिखों की सर्वोच्च अस्थायी सीट है।

जत्थेदार के निजी सहायक तलविंदर सिंह बुट्टर ने कहा कि सिंह को बुधवार रात गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया और चिकित्सा जांच के दौरान वायरल संक्रमण का पता चला है। उन्होंने कहा कि सिंह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं। 

देर रात अस्पताल में करवाया गया भर्ती

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह की तबीयत बिगड़ने से उन्हें वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जत्थेदार रघबीर सिंह पिछले पांच दिन से तेज बुखार से पीड़ित होने के कारण उपचाराधीन हैं। उन्हें दो अक्टूबर की रात अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

एक या दो दिन में किया जाएगा डिस्चार्ज

जत्थेदार के मीडिया सलाहकार तलविंदर सिंह बुट्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वीरवार को डाक्टरों ने उनके डेंगू व अन्य वायरल संबंधी टेस्ट किए हैं। उन्होंने कहा कि टेस्ट की रिपोर्ट हासिल होने के एक-दो दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।