Move to Jagran APP

Amritpal Singh: 'बयान पर पाबंदी... बाहर जाने पर रोक', पैरोल पर आ रहे अमृतपाल के लिए जरूरी हैं ये 10 शर्तें

पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) कल नई दिल्ली आएगा। वह यहां लोकसभा स्पीकर के समक्ष सांसद पद की शपथ लेगा। अमृतपाल को पैरोल तो मिल गई है। लेकिन इसके साथ ही खडूर साहिब सांसद को कुछ शर्तों को भी मानना होगा। अमृतसर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा उसके लिए 10 शर्तें निर्धारित की गई हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Thu, 04 Jul 2024 07:13 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:13 PM (IST)
अमृतपाल सिंह को चार दिनों की पैरोल मिली है (फाइल फोटो)

पीटीआई, अमृतसर। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह कल जेल से बाहर आएगा। उसे चार दिल की पैरोल मिली है।

अमृतपाल नई दिल्ली में लोकसभा सदस्य के रूप में स्पीकर ओम बिरला के समक्ष  शपथ लेगा। कल खडूर साहिब सांसद को डिब्रूगढ़ जेल से सीधा नई दिल्ली लाया जाएगा। 

इस बीच अमृतपाल पर कुछ नियम और शर्तों का भी शिंकजा रहेगा। जेल से बाहर आने के दौरान अमृतपाल 10 शर्तों के दायरे में रहेगा।

पंजाब के अमृतसर के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी अमृतपाल के पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तें इस प्रकार हैं...

  1. अमृतपाल सिंह अपने परिवार से मिल सकेगा। लेकिन उसे नई दिल्ली के 'क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र' से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  2. अमृतपाल सिंह और न ही उसके रिश्तेदार या परिवार के सदस्य मीडिया के सामने किसी भी रूप में कोई बयान नहीं दे सकते।
  3. अमृतपाल सिंह या उनके किसी भी रिश्तेदार को अमृतपाल के किसी भी बयान की वीडियोग्राफी करने या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में बयान को रिकॉर्ड करने की मनाही होगी।
  4. वह (अमृतपाल) राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक कोई भी कार्य करने या कोई भी बयान देने से परहेज करेगा।
  5. रिश्तेदारों को नई दिल्ली में अमृतपाल के रहने की अवधि के दौरान उन्हें उससे मिलने की अनुमति दी जाएगी।
  6. सिंह के साथ उतनी संख्या में पुलिसकर्मी होंगे, जितनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), अमृतसर (ग्रामीण) द्वारा उचित समझी जाएगी
  7. ये कर्मी जेल से उसकी अस्थायी रिहाई की तिथि व समय से लेकर उसकी हिरासत की अवधि जारी रखने तक तथा जेल में वापस आने तक उसके साथ रहेंगे।
  8. जब अमृतपाल सिंह संसद परिसर में उपस्थित रहेगा उस दौरान उसके साथ लोकसभा के महासचिव द्वारा अनुमत संख्या में पुलिसकर्मी या अन्य सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
  9. अमृतपाल सिंह को संसद परिसर में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।
  10. उसे नई दिल्ली में ऐसे स्थान पर रखा जाएगा, जिसके सुरक्षा मानकों का ध्यान एसएसपी, अमृतसर (ग्रामीण) द्वारा रखा गया है।

बता दें कि अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के अंतर्गत जेल में बंद है। उसे मोगा के रोडे गांव से गिरफ्तार किया गया था। वह और उसके समर्थक 23 फरवरी को बैरिकेड तोड़कर अजनाला पुलिस स्टेशन में घुस गए थे। यहां उन्होंने हवा में बंदूकें और तलवारें लहराई थीं। वह अपने साथी की रिहाई के लिए पुलिस से भिड़ गए थे।

यह भी पढ़ें- Amritpal Singh: जल्द ही सांसद पद की शपथ ले सकता है अमृतपाल, पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजा आवेदन


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.