Amritpal Singh: जल्द ही सांसद पद की शपथ ले सकता है अमृतपाल, पंजाब सरकार ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को भेजा आवेदन
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खडूर साहिब सीट से सांसद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) जल्द ही सांसद पद की शपथ ले सकता है। पंजाब सरकार ने इसे लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा है। डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेट की ओर से अमृतसर डीसी को विभागीय कार्यवाही करने के लिए लेटर लिखा गया था।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब की खडूर साहिब से सांसद बने 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) सांसद सदस्य की शपथ लेगा। राज्य सरकार ने खडूर साहिब से चुने गए सांसद अमृतपाल सिंह को शपथ दिलाने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आवेदन भेजा है।
ओम विरला को लिखा गया पत्र
जानकारी के मुताबिक डिब्रूगढ़ जेल के सुपरिटेंडेट की ओर से डीसी अमृतसर को अमृतपाल के शपथ के लिए विभागीय कार्यवाही करने के लिए लिखा गया था।
जिसके बाद डीसी अमृतसर की ओर से राज्य के गृह सचिव को इस के बारे में लिखा गया। गृह सचिव की ओर से अगली कार्यवाही के लिए लोकसभा स्पीकर ओम विरला को लिखा गया है।
अजनाला थाने पर किया था हमला
वह अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा का रहने वाला है। 29 सितंबर, 2022 को मोगा जिले के रोडे गांव में अमृतपाल को वारिस पंजाब दे प्रमुख घोषित किया गया था।यह भी पढ़ें- Punjab News: सरहद पर घुसपैठ करता पड़ोसी मुल्क का नागिरक ढेर, पाक ने शव लेने से किया इनकार; बरामद हुआ ये सामान
तारीख 23 फरवरी, 2024 को 'वारिस पंजाब दे' जुड़े हजारों लोगों ने अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। 23 अप्रैल को पंजाब पुलिस अमृतपाल को मोगा से गिरफ्तार कर लिया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।