Move to Jagran APP

कतर जाने की फिराक में थे अमृतपाल सिंह के पिता, जांच एजेंसियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका; आधे घंटे की पूछताछ

अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता को सुरक्षा एजेंसियों ने आज अमृतसर एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक लिया। जांच एजेंसियों ने तरसेम सिंह (Amritpal Father Tarsem Singh) से एयरपोर्ट पर करीब आधे घंटे तक पूछताछ की।हालांकि पूछताछ करने के बाद जांच एजेंसियों ने उन्हें वापस घर भेज दिया। वह किसी काम से कतर जा रहे थे लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 25 Oct 2023 04:17 PM (IST)
Hero Image
अमृतपाल सिंह के पिता को जांच एजेंसियों ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab News: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के पिता को सुरक्षा एजेंसियों ने आज अमृतसर एयरपोर्ट पर विदेश जाने से रोक लिया।

जांच एजेंसियों ने तरसेम सिंह (Amritpal Father Tarsem Singh) से एयरपोर्ट पर करीब आधे घंटे तक पूछताछ की।हालांकि, पूछताछ करने के बाद जांच एजेंसियों ने उन्हें वापस घर भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक, तरसेम सिंह ने अधिकारियों को बताया कि वह किसी काम से कतर जा रहे थे, लेकिन उन्हें इजाजत नहीं मिली।

जेल में की थी भूख हड़ताल

अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह से पहले उसकी पत्नी किरणदीप को भी एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था। उन्हें भी देश से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। जांच एजेंसियों ने उनसे पूछताछ करने के बाद वापस उन्हें घर भेज दिया था। वहीं, अक्टूबर के शुरुआती दिन में अमृतपाल ने जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी थी।

अमृतपाल ने अपने नौ साथियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की। एक रिपोर्ट के मुताबिक जिला प्रशासन द्वारा पारिवारिक सदस्यों और वकील को मिलने की इजाजत नहीं देने के बाद ऐसा कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें- असम जेल में अमृतपाल की भूख हड़ताल, बीवी ने छोड़ा खाना; मिलने से रोका तो जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने की निंदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।