Move to Jagran APP

Amritpal Singh: 'लोगों से मिलने की दी जाए अनुमति', शपथ लेने के बाद अमृतपाल के माता-पिता ने की सरकार से ये मांगें

अमृतपाल सिंह ने आज सांसद पद की शपथ ले ली है। वह पंजाब की खडूर साहिब सीट से सांसद निर्वाचित हुए हैं। उनके शपथ लेने के बाद उनकी माता बलविंदर कौर और पिता तरसेम सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमृतपाल के माता-पिता ने कहा कि उन्हें जेल से रिहाई मिलनी चाहिए। पिता तरसेम सिंह ने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए यह खुशी का पल है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 05 Jul 2024 04:08 PM (IST)
Hero Image
पंजाब न्यूज: अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह (अमृतपाल फाइल फोटो)
एएनआई, अमृतसर। 'वारिस पंजाब दे' प्रमुख और पंजाब की खडूर साहिब सीट से निर्वाचित सांसद अमृतपाल सिंह ने सांसद पद की शपथ ले ली है। वह चार दिन के लिए पैरोल पर हैं।

मां बलविंदर कौर की सामने आई प्रतिक्रिया

अमृतपाल के शपथ लेने पर उनकी मां बलविंदर कौर की प्रतिक्रिया सामने आई है। बलविंदर कौर ने कहा कि इस अवसर पर मैं सभी समर्थकों को बधाई देती हूं।

उन्हें (अमृतपाल) लोकसभा सांसद के रूप में अन्य सांसदों के साथ शपथ लेने की अनुमति दी जानी चाहिए थी।उनके लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने से समर्थक काफी खुश हैं। मैं सरकार से अमृतपाल को जेल से रिहा करने का अनुरोध करती हूं।

पिता तरसेम सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया

इसी के साथ अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है। तरसेम सिंह ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि वह डिब्रूगढ़ जेल से यहां (दिल्ली) पहुंचा या नहीं।

अमृतपाल के शपथ लेने पर उन्होंने कहा कि यह खडूर साहिब के मतदाताओं और विश्व में विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर रहने वाले पंजाबियों की लिए यह खुशी की बात है कि वह सांसद बने हैं। 

उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर अटकलें चल रही थीं कि वह सांसद बनेंगे या फिर नहीं। लेकिन आज इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी इजाजत देनी चाहिए की पंजाब के लोग उनसे एक बार मिल सके। अमृतपाल को बिना किसी शर्त के रिहा किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Amritpal Singh ने खडूर साहिब के सांसद पद की ली शपथ, डिब्रूगढ जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया नई दिल्‍ली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।