Amritsar Airport: ड्रोन ने नहीं कैंडल बैलून ने मचाई अमृतसर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, तीन घंटे तक रद रही उड़ानें
Punjab Latest News पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport News) पर तीन घंटे तक उड़ानें रद रही। इसके पीछे की वजह कोई ड्रोन नहीं बल्कि एक कैंडल बैलून था। इसे ड्रोन समझकर एयरपोर्ट एथॉरिटी ने तीन घंटे तक फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी थी। इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह बैलून किसने उड़ाया था इसका पता अब तक पुलिस को नहीं चल पाया है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ड्रोन ने नहीं बल्कि दीवाली के दिनों उड़ने वाले कैंडल बैलून ने अफरातफरी मचाई थी। इसे ड्रोन समझ कर एयरपोर्ट एथॉरिटी ने तीन घंटे तक फ्लाइट्स की आवाजाही रोक दी थी।
सीआईएसएफ, पंजाब पुलिस और एयरपोर्ट एथॉरिटी की मंगलवार और बुधवार को हुई मीटिंग के बाद यह तथ्य सामने आए हैं। बावजूद तीनों एजेंसियों ने बुधवार की मीटिंग में एयरपोर्ट पर कुछ प्वाइंट्स जांचे हैं, जहां सुरक्षा के नजरिए से लापरवाही दिखी हैं। कुछ जगहों पर तो सीसीटीवी कैमरे तक खराब मिले हैं।
सीआइएसएफ और पंजाब पुलिस की जांच में आया है कि सोमवार की रात सवा दस बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास काफी आबादी है।
रात के समय जन्माष्टमी उत्सव के दौरान किसी ने कैंडल बैलून उड़ा दिया था। जिसे एयरपोर्ट एथॉरिटी ने ड्रोन समझ लिया। जांच दल के एक अधिकारी ने बताया कि कैंडल बैलून द्वारा किसी भी समय ब्लिंकिंग नहीं की जा रही थी।जबकि ड्रोन जब उड़ान भरता है तो उसकी लाइट लगातार ब्लिंकिंग करती है। हालांकि मौके पर बनाई गई वीडियो की बार बार जांच की जा रही है।
यह था मामला
सोमवार को जन्माष्टमी थी। एयरपोर्ट के आसपास रिहाश में रहने वाले किसी ने कैंडल बैलून उड़या था। जिसे एयरपोर्ट एथॉरिटी ने ड्रोन मूवमेंट समझ लिया। आनन-फानन में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर आवाजाही को तुरंत तीन घंटे के लिए बंद कर दिया गया।लगभग पंद्रह मिनट तक कैंडल बैलून एयरपोर्ट से दिखाई देता रहा और फिर गायब हो गया। सुरक्षा पहलूओं की जांच के बाद रात एक बजे उड़़ानों को बहाल किया गया।
इस बीच दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट बीस मिनट हवा में रहने के बाद वापस लौट गई। इस फ्लाइट को मंगलवार की सुबह चार बजे एयरपोर्ट पर उतारा गया। इंडिगो की पुणे, इंडिगो की दिल्ली फ्लाइट, एयर एशिया, बेटिक एयर की कुआलालंपुर उड़ाने देरी से रवाना की गई।
कुछ दिन पहले मिली थी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी ईमेल के मार्फत दी गई थी। इसे लेकर पुलिस ने कपूरथला से एक आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया था।
इसे ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट एथॉरिटी किसी भी तरह के रिस्क को नहीं लेना चाहती थी। जिसे लेकर तीन घंटे तक उड़ाने रोकी गई थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कैंडल बैलून से वातावरण बना भयभीत- एसीपी
एसीपी मनिंदर सिंह ने बताया कि कैंडल बैलून के कारण एयरपोर्ट पर अराजकता के स्थिति बनी थी। जिसे लेकर अब सब स्पष्ट हो चुका है। सुरक्षा को लेकर एथॉरिटी के साथ कई जगहों पर जांच की जा गई है।जांच एजेंसियां ही बता सकती हैं ड्रोन था या कैंडल बैलून- डायरेक्टर एयरपोर्ट
एयरपोर्ट के कार्यकारी डायरेक्टर संदीप अग्रवाल ने बताया कि जांच एजेंसियां ही बता सकती है कि सोमवार की रात एयरपोर्ट के आसपास ड्रोन की मूवमेंट थी या फिर कैेंडल बैलून की। इस बारे में मीटिंग हो चुकी है। रिपोर्ट बना कर भेजी जा रही है।यह दिखी खामियां
एयरपोर्ट पर चीफ सिक्योरिटी अधिकारी, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी, चीफ एयरपोर्ट सिक्योरिटी अधिकारी, पंजाब पुलिस और सीआइएसएफ के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई।- एयरपोर्ट के आसपास के पुलिस थानों के प्रभारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की हिदायत।
- टर्मिनल की बिल्डिंग के पांच कैमरे खराब पाए गए। जो जल्द ठीक करवाए जाएंगे।
- चीफ सिक्योरिटी अधिकारी (सीएसओ) ने एयरलाइंस से अनुरोध किया है कि उन कर्मचारियों की शिनाख्त की जाए जो नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं।
- इस तरह के कर्मियों को उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में ड्यूटी करने से रोका जा सके।