Amritsar Fire News: बंसल स्वीट्स में लगी भयानक आग, पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू; लाखों का सामान जलकर खाक
अमृतसर (Amritsar Bansal Sweets Fire) में आज सुबह दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। बंसल स्वीट्स में और स्टेशनरी की दुकान में लगी आग को बुझाने मौके पर पहुंच दमकल विभाग की टीम ने जैसे-तैसे पांच घंटे में आग पर काबू पाया। बंसल स्वीट्स में आग लगने के पीछे की वजह शॉट सर्किट बताई गई है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। शहर में आज सुबह बंसल स्वीट्स (Amritsar Bansal Sweets Fire) और एक स्टेशनरी की दुकान पर अचानक आग लग गई। आग से दोनों ही दुकानों में पड़ा सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों का नुक्सान हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां यहां पर पहुंचीं और करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।
दोनों ही जगहों पर आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, लॉरेंस रोड स्थित बंसल स्वीट्स के रेस्तरां की रसोई में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई।
पांच घंटे की मशक्कत के बाद बुझाई आग
दमकल विभाग को सूचित करने के बाद गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इसी तरह गेट खजाना चौधरी बाग वाली गली के नजदीक एक स्टेशनरी की दुकान पर सुबह पांच बजे के करीब अचानक आग लग गई।स्टेशनरी भी जलकर खाक
घटनास्थल पर पंजाब फायर सर्विस और सेवा सोसायटी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। दुकान में कॉपी-किताबें अधिक थीं, जिसके चलते आग बढ़ गई और उसने भयानक रूप ले लिया। आग से पूरी दुकान जलकर राख हो गई।
आस-पास के लोगों ने भी आग बुझाने में काफी सहयोग किया। सोसायटी के वॉलंटियरों ने बताया कि आग से दुकान में पड़ा सारा सामान जल गया। उन्होंने कहा कि आस-पास के लोगों ने उन्हें काफी सहयोग दिया है। लोग अगर सहयोग न देते तो काफी नुक्सान हो सकता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।