Amritsar Lohri: अमृतसर में धूमधाम से मनाई गई लोहड़ी, जमकर बांटी गई रेवड़ी गज्जक; पवित्र अग्नि की हुई पुरिक्रमा
अमृतसर में लोगों द्वारा लोहड़ी मनाई गई। लोगों ने अपने घरों के सामने पवित्र अग्नि जला कर उसकी परिक्रमा की और ढ़ोल नगाड़ों के साथ डांस करते नजर आए। ये जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से एएनआई ने साझा की। जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने घर के सामने आग जला कर उसके चारों ओर घूम-घूम कर डांस कर रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अमृतसर में लोगों द्वारा लोहड़ी मनाई गई। लोगों ने अपने घरों के सामने पवित्र अग्नि जला कर उसकी परिक्रमा की और ढ़ोल नगाड़ों के साथ डांस करते नजर आए। ये जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स के माध्यम से एएनआई ने साझा की। जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपने घर के सामने आग जला कर उसके चारों ओर घूम-घूम कर डांस कर रहे हैं।
लोहड़ी का त्योहार देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन मुख्य रूप से पंजाब में इस त्योहार की धूम देखने को मिलती है। लोहड़ी के पावन अवसर पर लोग ईश्वर के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही आने वाले समय में अच्छी फसल की कामना की जाती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।