'अमृतसर के विकास में मदद कर सकता हूं...', BJP की सदस्यता पर बोले तरनजीत; मैं निश्चित रूप से लड़ूंगा चुनाव
Amritsar Lok Sabha Seat अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने आज भाजपा का हाथ थाम लिया है। भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को लेकर तरनजीत ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम किया है खासतौर से संयुक्त राज्य अमेरिका और श्रीलंका के संबंधों को लेकर काफी काम किया। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव भी लड़ूंगा
एएनआई, चंडीगढ़। (Amritsar Lok Sabha Seat) अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। सदस्यता को लेकर तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि पिछले 10 सालों में, मैंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काम किया है, खासतौर से संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और श्रीलंका (Sri lanka) के संबंधों को लेकर काफी काम किया।
पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
#WATCH | Delhi: On joining BJP, Former Ambassador of India to the US Taranjit Singh Sandhu says, "There has been a transformation in India-US relations in the past 4 years. It has transformed from a relationship to a partnership. India has received investments in many areas.… pic.twitter.com/hggOBOlbzj
— ANI (@ANI) March 19, 2024
आज देश में विकास की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्येय विकास पर ही केंद्रित है। उन्होंने कहा कि यह विकास अमृतसर तक भी पहुंचना चाहिए। इसलिए, मैं पार्टी अध्यक्ष, प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इन सभी ने मुझे देश के सेवा के नए रास्ते पर जाने के लिए प्रोत्साहित किया है।
निश्चित रूप से लड़ूंगा चुनाव
तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि जैसा कि मैंने संकेत दिया है, आज की विदेश नीति विकास के साथ बहुत निकटता से जुड़ी हुई है और मैं भाजपा में शामिल होकर अपने गृह शहर, जो कि अमृतसर है, की मदद करने पर केंद्रित हूं। अगर पार्टी को लगता है कि मेरे चुनाव लड़ने से, मैं अमृतसर के विकास में मदद कर सकता हूं, मैं निश्चित रूप से चुनाव लड़ूंगा।यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! चार साल के बाद रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का घटाया किराया, यहां देखें नई कीमत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।