Amritsar Loot: गन हाउस में सेंधमारी कर अज्ञात युवक नकदी वह हथियार लेकर हुए फरार, तलाश में जुटी पुलिस
अमृतसर के सिविल लाइन के अंतरगत आते कोर्ट रोड पर एक स्थित एक गन हाउस में चोरी हो गई। चोरों ने पहले दुकान में रेकी की उसके बाद उन्होंने गन हाउल के साथ लगती दुकान में घुस कर ड्रिल मशीन से छेद किया और फिर गन हाउस में घुस कर नकदी और हथियार चोरी किए। जानकारी के अनुसार इस दुकान में पहले भी चोरी हुई है।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। Gun House Loot: थाना सिविल लाइन के अधीन आते क्षेत्र कोर्ट रोड पर एक गन हाउस पर सेंधमारी करते हुए कुछ अज्ञात युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित दुकान से कुछ हथियार और नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस आरोपितों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। सीसीटीवी में दो युवक दिखाई दिए हैं जो दुकान में घुसे और अपनी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
दूसरी दुकान में छेद करके गन हाउस में गए थे चोर
आरोपित पहले गनहाउस के साथ लगती एक दुकान के अंदर घुसे और उसके बाद दुकान में ड्रिल मशीन से छेद करके गन हाउस के अंदर घुस गए। दुकान के मालिक के मुताबिक अभी जांच की जा रही है कि उसकी दुकान में से कितने हथियार और कितनी नकदी गायब हुई है। कटरा की जानकारी मिलते ही एडीसीपी नवजोत सिंह संधू, एसीपी वरिंदर खोसा, थाना सिविल लाइन के प्रभारी जसवीर सिंह, सीआईए स्टाफ एक के इंचार्ज अमोलक दीप सिंह और सीआईए के इंचार्ज राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि करीब सात माह पहले भी इसी दुकान पर इसी तरीके से चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।