Move to Jagran APP

Amritsar News: निकल गई ठंड, स्कूलों को नहीं मिला वर्दी के लिए फंड

पंजाब के स्‍कूलों में प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों के लिए जारी यूनिफार्म फंड स्‍कूलों में अब तक नहीं पहुंच पाया है। दिसंबर के अंतिम सप्‍ताह में फंड जारी कर दिया गया था। वहीं अब तक भी ब्लाक एजुकेशन दफ्तर में जारी हुआ फंड अटका हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 14 Jan 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
निकल गई ठंड, स्कूलों को नहीं मिला वर्दी के लिए फंड
अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों के लिए जारी यूनिफार्म फंड अभी तक जिले के स्कूलों में नहीं पहुंचा है। प्री-प्राइमरी कक्षाओं का सेशन खत्म होने को है और अभी तक प्री-प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को यूनिफार्म नहीं मिली है। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में विभाग ने जिला कार्यालय में प्री-प्राइमरी विद्यार्थियों की यूनिफार्म के लिए फंड जारी कर दिया था।

Amritsar News: डायल 108 पर आए 40 फोन, जवाब मिला- हड़ताल

जिला शिक्षा विभाग ने भी यह फंड ब्लाक एजूकेशन कार्यालय को ट्रांसफर कर दिया, लेकिन जनवरी के मध्य तक प्री-प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को यूनिफार्म नसीब नहीं हुई है। ब्लाक एजुकेशन दफ्तर से यदि फंड समय पर रिलीज हुआ तो यूनिफार्म फरवरी मध्य तक मिलने की संभावना जताई जा रही है।

पता करेंगे स्कूलों में क्यों नहीं पहुंची ग्रांट: डीईओ

उधर, जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को ग्रांट जारी कर दी है। पता किया जाएगा कि स्कूलों को अभी तक ग्रांट क्यों नहीं जारी की गई है।

जिले में सर्वाधिक 26,027 विद्यार्थियों के लिए फंड जारी

जिला अमृतसर में सर्वाधिक 26,027 विद्यार्थी हैं। इनमें एलकेजी के 12,105 और यूकेजी के 13,922 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। इन विद्यार्थियों के लिए कुल 1,56,16,200 रुपये की ग्रांट मिली है।

सोमवार तक ग्रांट खाते में न आई तो करेंगे प्रदर्शन

एलिमेंट्री टीचर्स यूनियन पंजाब के महासचिव सुखविंदर सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्री-प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों की वर्दियों की ग्रांट जारी कर दी गई है। डीईओ एलिमेंटरी राजेश शर्मा ने उक्त ग्रांट को ब्लाक शिक्षा कार्यालय में भेज कर ब्लाक शिक्षा अधिकारियों को तुरंत स्कूल के खाते में डालने को कहा है। मान ने कहा कि यदि सोमवार तक ग्रांट स्कूल के खाते में न डाली गई तो संबंधित ब्लाक शिक्षा अधिकारियों के पुतले फूंक प्रदर्शन किया जाएगा।

Pakistan High Commission में अधिकारी ने पंजाब की महिला प्रोफेसर से किये अश्लील सवाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।