Amritsar News: सबूतों के आधार पर लवप्रीत तूफान को किया जा रहा है रिहा, अजनाला थाने के बाहर भारी पुलिस बल तैनात
लवप्रीत तूफान को रिहा किया जा रहा है। अमृतसर के एसएसपी ने बताया कि उन्होनें जो सबूत पेश किए गए उनसे साबित होता है कि वह मौके पर मौजूद नहीं था। (अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर पुलिस बल तैनात-एएनआई)
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 24 Feb 2023 10:25 AM (IST)
एजेंसी (एएनआई), अमृतसर। अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान को रिहा किया जा रहा है। जिसे लेकर पंजाब के अमृतसर में गुरुवार को जमकर बवाल देखने को मिला था। 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अपने करीबी सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली। जिस कारण अमृतसर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी।
Punjab | Police force deployed outside Ajnala police station in Amritsar
— ANI (@ANI) February 24, 2023
'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh along with his supporters staged a massive protest here yesterday demanding the release of his close aid Lovepreet Toofan pic.twitter.com/AGDbTnUPlU
प्रशासन को दी थी खुली धमकी
इस पूरे उपद्रव के बीच 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने मीडिया से बात की। अमृतपाल ने प्रशासन को खुली धमकी दी थी कि अगर एक घंटे में उसके साथी को पुलिस नहीं छोड़ती और ये केस खत्म नहीं करती, तो आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। अमृतपाल ने कहा कि उसके साथी के ऊपर बस राजनीतिक मकसद से केस दर्ज किया गया था।
एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात
स्थिति को देखते हुए अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। अमृतसर के एसएसपी ने कहा कि लवप्रीत तूफान को रिहा किया जा रहा है क्योंकि उन्होनें जो सबूत पेश किए गए उनसे साबित होता है कि वह मौके पर मौजूद नहीं था। इन सबूतों को कोर्ट में जमा कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर फोर्स तैनात की गई है और अब स्थिति नियंत्रण में है।यह भी पढे़ं - Amritsar: 'एक घंटे में केस रद्द नहीं किया,तो अंजाम बुरा होगा', खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने दी प्रशासन को धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।