Move to Jagran APP

Amritsar News: विमान डायवर्ट होने से लोगों को नहीं होगी परेशानी, 10 नए पार्किंग स्टैंड बनकर तैयार

पंजाब के अमृतसर में विमान डायवर्ट होने से अब लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। गहरी धुंध और तेज वर्षा में विमानों को अमृतसर एयरपोर्ट पर डायवर्ट करते हैं। वहीं अब 10 नए पार्किंग स्‍टैंड बनकर तैयार हो गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 26 Feb 2023 08:42 AM (IST)
Hero Image
विमान डायवर्ट होने से लोगों को नहीं होगी परेशानी, 10 नए पार्किंग स्टैंड बनकर तैयार
जागरण संवाददाता, अमृतसर : गहरी धुंध पड़ने या फिर तेज वर्षा से मौसम खराब होने के कारण दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर आदि शहरों को लैंड करने वाले विमानों को अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है। ऐसे में श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर भी एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड (एप्रन) की कमी रहने के कारण कई बार समस्या का सामना करना पड़ता था। मगर अब इस समस्या को हल करते हुए एयरपोर्ट पर 10 नए पार्किंग स्टैंड बनकर तैयार हो गए है।

यह भी पढ़ें: Chandigarh: सड़क हादसे में घायल नानक सिंह जिंदगी की जंग हारा, बीते दिनों हुए सड़क हादसे में अब तक 5 की हुई मौत

इन नए पार्किंग स्टैंड का क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक राजेश नीलकंठ शिंदे की ओर से पूजन व अरदास कर इनका शुभारंभ किया गया। इस तहत शनिवार से इनका प्रयोग शुरू कर दिया गया है। हालांकि यह पार्किंग स्टैंड करीब डेढ़ महीना पहले ही बनकर तैयार हो गए थे। मगर एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से उड्डयन मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा था।

एयरक्राफ्ट को सुरक्षित खड़ा किया जा सकेगा

मौजूदा समय में रोजाना श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से 30 करीब विमानों का आवागमन होता है। कई बार तेज वर्षा, आंधी व गहरी धुंध होने के कारण बड़े शहरों तरफ लैंड होने वाले एयरक्राफ्ट को भी अमृतसर की तरफ मोड दिया जाता है। जिसके कारण विमान को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाना पड़ता है। इसके बाद एयरक्राफ्ट रनवे पर ही खड़े रहते थे और ट्रैफिक ज्यादा बढ़ जाता थी।

अभी हाल में ही गहरी धुंध रहने व मौसम बिगड़ने के कारण कई विमानों को दिल्ली के बजाय अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया था। ऐसे में 10 अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड होने पर फ्लाइट को सुरक्षित खड़ा किया जा सकता है। 10 नए स्टैंड बनने से पहले एयरपोर्ट पर 14 एयर पार्किंग स्टैंड थे। अब इनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड का शुभारंभ

एयरपोर्ट डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया कि नए एयरक्राफ्ट पार्किंग स्टैंड बनाने के प्रोजेक्ट पर करीब 44 करोड़ खर्च किए गए है। स्टैंड बनकर तैयार होने के बाद पूरे रीति रिवाजों के साथ इनका शुभारंभ किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Hoshiarpur Crime: मामूली वाद विवाद में व्यक्ति ने पड़ोसी की खंजर मारकर की हत्या, बेटे व मां पर मामला दर्ज

भविष्य में ट्रैफिक बढ़ने से किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि अमृतसर के निकटतम बड़े एयरपोर्ट जयपुर, दिल्ली, श्रीनगर आदि है। इन स्टैंड के जरिए उक्त सभी एयरपोर्ट पर उतरने वाले विमान अगर किसी कारण डायवर्ट होते है तो फायदा मिलेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।