Move to Jagran APP

Amritsar News: अतिक्रमण से 25 फुट रह गया साठ फुट चौड़ा हाल बाजार

अमृतसर में अतिक्रमण होने से साठ फुट चौड़ा हाल बाजार 25 फुट ही रह गया है। यही नहीं अवैध पार्किंग की भी बाजार में भरमार है। यही कारण है बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम के हालात बने रहते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 12:47 PM (IST)
Hero Image
अतिक्रमण से 25 फुट रह गया साठ फुट चौड़ा हाल बाजार
नवीन राजपूत, अमृतसर: महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है। पुलिस और नगर निगम की टीमें जाम से शहर के लोगों को राहत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। अगर बात हाल बाजार की करें तो लगभग साठ फुट चौड़ी सड़क मात्र 25 फुट की रह चुकी है। इसमें स्थानीय दुकानदारों की तरफ से फुटपाथ और सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जे कर रखे हैं। यही नहीं अवैध पार्किंग की भी बाजार में भरमार है। इस कारण हाल बाजार में सुबह से लेकर शाम तक जाम के हालात बने रहते हैं।

Amritsar: गुरु बाजार की एक दुकान में घुसे लुटेरे, दो मिनट में पिस्तौल के बल 15 लाख का लूटा सोना

खास बात यह है कि इस रास्ते से लाखों की संख्या में लोग और श्रद्धालु श्री दरबार साहिब, जलियांवाला बाग और हेरिटेज स्ट्रीट के लिए रवाना होते हैं। हाल गेट से श्री दरबार साहिब तक बाइक पर जाना हो तो मात्र पांच मिनट का रास्ता है, लेकिन दिन के समय यह रास्ता पार करने में पौना से एक घंटे का समय लग जाता है। इस बाजार में भयंकर जाम देखकर शहर के लोगों की ही नहीं बल्कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भी हालत खराब हो जाती है।

पुलिस की चौबीस घंटे बैरिकेडिंग, कर्मचारी कोई नहीं

हाल गेट के नीचे पुलिस की तरफ से चौबीस घंटे बैरिकेडिंग की गई है। काफी समय उस बैरिकेडिंग पर कोई मुलाजिम नहीं होता। इसके साथ ही फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण शुरू हो जाता है। सड़क के दोनों तरफ चौड़े फुटपाथ बन रखे हैं, लेकिन इसका लाभ आम जनता को चलने के लिए नहीं होता। बल्कि स्थानीय दुकानदारों ने फुटपाथों पर अपनी ही फड़ियां लगाकर उनपर कब्जा कर रखा है।

टाउन हाल के बाहर अवैध रिक्शा पार्किंग

टाउन हाल के बाहर आटो रिक्शा व इ-रिक्शा की तरफ से अवैध पार्किंग बना रखी है। वहां पुलिस का पहरा यहां चौबीस घंटे इस लिए रखा गया है कि जाम के हालात ना बन सके। लेकिन वहां अवैध पार्किंग पक्की हो चुकी है। पुलिस कर्मी किसी समय यह जाम हटवाते हैं। ज्यादातर समय वहां जाम ही लगा रहता है।

गोल हट्टी चौक में डेढ़ दर्जन रेहड़ियां

शाम होते ही गोल हट्टी चौक की चारों सड़कों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेहड़ियां वाले सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। यह जाम का सबसे बड़ा कारण बताया जाता है। कई बार दुकानदार इनकी शिकायतें भी कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं।

आने वाले दिनों में कसा जाएगा शिकंजा

एडीसीपी अमनदीप कौर ने बताया कि शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा किे आने वाले दिनों में ट्रैफिक विंग सख्ती करने जा रहा है। खासकर अवैध पार्किंग से ही जाम लग रहे हैं। वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

नगर निगम की टीम करे कार्रवाई

रंजीत एवेन्यू निवासी अजय अरोड़ा ने बताया कि फुटपाथ जनता को पैदल चलने के लिए दिए गए हैं। लेकिन कुछ स्थानीय दुकानदारों की तरफ से फुटपाथों पर अपनी फड़ियां लगाई जा चुकी है। जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। निगम को सख्ती करनी चाहिए।

जाम हटाने के लिए पुलिस करे सख्ती

रानी का बाग निवासी करुनेश आहूजा ने बताया कि उनकी टाउन हाल के पास किताबों की दुकान है। जाम हटाने के लिए यहां पुलिस को सख्ती करनी चाहिए। जब भी जाम लगता है तो इलाके में एक भी पुलिस कर्मी दिखाई नहीं देता। अगर पुलिस सख्त हो तो जाम नहीं लग सकता।

Punjab News: सिद्धू मूसेवाला के फैन ने सिद्धू का 5911 ट्रैक्टर उनके पिता को किया गिफ्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।