Amritsar: 140 की रफ्तार, गाड़ी में दारू पार्टी...और ट्राले से भिड़े; चार मरे
पंजाब के ब्यास में ट्राले के साथ इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। वहीं पांचवा गंभीर रूप से घायल है। गाड़ी की रफ्तार तेज थी और पांचों दोस्त गाड़ी में ही दारू पार्टी कर रहे थे।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 20 Jan 2023 02:23 PM (IST)
राजिंदर रिक्खी, ब्यास: हमीरा स्थित फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात करीब ढाई बजे एक ट्राले के साथ तेज रफ्तार इनोवा की टक्कर हो गई। इस हादसे में इनोवा सवार तीन दोस्तों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चौथे ने एसजीएल अस्पताल सुभानपुर में दम तोड़ दिया। वहीं पांचवा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए। इनोवा में पांचों दोस्त जालंधर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार गाडी में ही दारू पार्टी कर रहे थे और उसकी वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाली थी।
Chandigarh Crime: कव्वाली कार्यक्रम में युवक की चाकू से हमलाकर हत्या, सभी आरोपित फरारबताया जा रहा है कि इनोवा की रफ्तार 140 रही और मीटर इतनी स्पीड पर अटका था। हादसे से पहले मृतक लवली ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा की, जिसमें सभी दोस्त शराब पीते और ऊंची आवाज में चल रहे गानों कर झूमते नजर आ रहे हैं। गाड़ी में ‘ओहनां नाल सरेआम खड़कू, जिनां नाल पैग खड़काणा छड ता...’ गीत बजता सुनाई दे रहा है। हालांकि वीरवार शाम को इसे डिलीट कर दिया गया। गाड़ी की तेज रफ्तार, ऊंची आवाज में गीत और दारू पार्टी हादसे का कारण बनी। मृतकों में एक पंजाब पुलिस का मुलाजिम भी है।
इनमें हरजीत सिंह मट्टी पुत्र बिल्ला निवासी ब्यास, हेड कांस्टेबल हरदेव सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी गांव खलेहरा, जतिंदर कुमार बब्बू पुत्र रामू और जंडियाला गुरु के गांव मेहरबानपुरा निवासी लवली पुत्र गुरबख्श सिंह शामिल हैं। ब्यास निवासी कर्ण पुत्र सलीम की हालत गंभीर बताई जा रही है। हरजीत मट्टी के पिता बिल्ला टेंट हाउस का काम करते हैं और उसकी तीन शादीशुदा बहनें हैं। मृतक हरजीत को किसी दोस्त का फोन आया और वह घर से चला गया। सभी ने गाड़ी में ही दारू पार्टी की और घूमने निकल गए। हरजीत ने अपने चचेरे भाई को फोन करके घर से बुलाया और साथ चलने को कहा, लेकिन उसने जाने से मना कर दिया।
पिता ने कहा, बीमार बुआ को देखने जा रहा था कांस्टेबल बेटा हरदेव
हमीरा स्थित फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात हुए हादसे में के मामले की जांच के लिए थाना सुभानपुर की पुलिस जुट गई है। मृतक कांस्टेबल हरदेव सिंह के पिता हीरा सिंह ने बताया कि वह कृषि करते हैं। उनका बेटा हरदेव जालंधर में तैनात था। बेटे ने बुधवार को उन्हें फोन कर बताया था कि वह जालंधर से अन्य पुलिस कर्मचारियों संग अमृतसर आया है। रात को ही वापस जाना है। इसके बाद उसे बीमार बुआ से मिलने होशियारपुर जाना है। अगर उन्हें भी वहां जाना है तो रात को वे जंडियाला गुरु अड्डे पर आ जाएं।वह बेटे के चार दोस्तों के साथ वहां पहुंचे, जिन्हें साथ जालंधर जाना था। कुछ देर बाद हरदेव इनोवा और एक अन्य गाड़ी में पुलिसकर्मियों सहित पहुंचा। हरदेव व उसके चारों दोस्त इनोवा में बैठे। वह (हीरा) पुलिसवालों के साथ दूसरी गाड़ी में बैठे। हमीरा पुल के पास पहुंचे तो इनोवा आगे जा रही थी और उनकी गाड़ी पीछे थी। तभी उनका बेटा लाइट व हार्न देकर आगे जा रहे ट्राले को क्रास करना चाहता था, लेकिन ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे इनोवा ट्राले से टकरा गई। ट्राला चालक भाग गया। उन्होंने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।