'थानों पर हमलों के सभी मामले सुलझे', अमृतसर धमाके के बाद डीजीपी गौरव यादव का बयान आया सामने
अमृतसर के इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के बाद डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को शहर का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को पेशेवर पुलिसिंग सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीजीपी ने कहा कि थानों पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि आरोपित किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन पर हुए हमले के बाद डीजीपी गौरव यादव ने मंगलवार को शहर का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को पेशेवर पुलिसिंग सुनिश्चित करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
डीजीपी ने कहा कि थानों पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। आरोपित किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सीमावर्ती जिलों की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की तथा पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमलों की जांच में हुई प्रगति जानी।
इस अवसर पर सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डीआइजी फिरोजपुर रेंज रंजीत सिंह ढिल्लों, डीआइजी बार्डर रेंज सतिंदर सिंह व एसएसपी अमृतसर ग्रामीण चरणजीत सिंह उनके साथ थे।
'थानों पर हमले के पिछले सभी मामलों को सुलझा लिया गया'
डीजीपी ने कहा कि अजनाला पुलिस स्टेशन में आइईडी लगाने व नवांशहर में पुलिस थानों पर हैंड ग्रेनेड हमले सहित पुलिस प्रतिष्ठानों पर हमलों के सभी पिछले मामलों को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया है। आरोपित भी धरे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Amritsar Blast: अमृतसर के इस्लामाबाद थाने के अंदर विस्फोट, लोगों में दहशत; गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली जिम्मेदारी
एक अलग बैठक में डीजीपी ने कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर, अमृतसर ग्रामीण, बटाला व तरनतारन सहित सीमावर्ती जिलों के सभी पुलिस अधीक्षकों (एसपी), पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) और स्टेशन हाउस अधिकारियों (एसएचओ) को पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं के बारे में बताया।
अधिकारियों को अपराध के खिलाफ लड़ाई तेज करने के निर्देश
अधिकारियों को आतंकवाद, संगठित अपराध, नशा तस्करी व सड़क अपराध के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया। पुलिस अधिकारियों से ऐसे अपराधों से पेशेवर तरीके से निपटने और ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज करने को भी कहा गया।
यही नहीं, हाल ही में शुरू की गई सुरक्षित पंजाब एंटी-ड्रग हेल्पलाइन 97791-00200 के माध्यम से प्राप्त सुझावों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। बाद में डीजीपी यादव ने जालंधर का दौरा किया और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीपी जालंधर स्वप्न शर्मा, डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, एसएसपी जालंधर ग्रामीण हरकंवलप्रीत सिंह खख, एसएसपी होशियारपुर सुरेंद्र लांबा, एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा से मुलाकात की।
इस्लामाबाद थाने में धमाका, बाल-बाल बचा संतरी
पंजाब में पुलिस थानों व चौकियों पर धमाके करने की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। मंगलवार तड़के अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ऐसा ही धमाका हुआ। यहां तैनात संतरी बाल-बाल बचा। एक माह में यह छठा हमला है। थाने पर हमले के बाद पहली बार सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे व जायजा लिया।
शहर के सघन आबादी वाले क्षेत्र इस्लामाबाद के पुलिस थाने पर तड़के 3:10 बजे धमाका हुआ। धमाका संतरी पोस्ट के पास फरियादियों के बैठने के लिए बने स्थान पर हुआ जिसमें संतरी बाल-बाल बच गया।
यह भी पढ़ें- शंभू बॉर्डर पर सल्फास निगलने वाले रणजोध सिंह की मौत, किसान नेता बोले- सरकार की नीतियों से आहत होकर उठाया ऐसा कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।