Amritsar पुलिस ने पाकिस्तान के ड्रग नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 15 Kg हेरोइन जब्त; सात नशा तस्कर गिरफ्तार
Amritsar News पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। अमृतसर पुलिस ने 15 किलो हेरोइन जब्त की है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन जब्त करने के साथ ही सात ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से सीमा पार तस्करी की जा रही थी।
By AgencyEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 03 Sep 2023 08:15 AM (IST)
अमृतसर, एजेंसी: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर में 15 किलो हेरोइन जब्त की गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन जब्त करने के साथ ही सात ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से सीमा पार तस्करी की जा रही थी।
7 लाख रुपये कीमत की नशीली दवा भी जब्त
डीजीपी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये कीमत की नशीली दवा के साथ आरोपियों के पास से दो कारें भी जब्त की गईं। वहीं अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में एफआईआर दर्ज की गई है।
मदाक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका
पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने पोस्ट किया कि सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है और 7 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। मास्टरमाइंड जेल के अंदर से पाक स्थित तस्कर के साथ काम कर रहा था।ड्रोन का भी किया गया इस्तेमाल
वहीं ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के लिए किया गया। 2 कारों के साथ 7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस और मुख्यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।