Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रेलवे स्टेशन पर लगे गंदगी के ढेर, प्रशासन मौन

अमृतसर अमृतसर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण हेतु रेलवे विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Dec 2018 01:27 AM (IST)
Hero Image
रेलवे स्टेशन पर लगे गंदगी के ढेर, प्रशासन मौन

कमल कोहली, अमृतसर

अमृतसर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण हेतु रेलवे विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था को लेकर भी रेल प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। परंतु स्टेशन परिसर में एक जगह गंदगी का बनता जा रहा। स्टेशन परिसर में जिस जगह पर गंदगी के डंप बन रहे हैं उस पर र¨नग रुम टीटी, पुलिस स्टेशन आरपीएफ के कमरे, रेलवे का इंटेलिजेंस विभाग तथा टिकट बु¨कग कार्यालय भी बना हुआ है। इस जगह पर इतनी गंदगी फैली हुई है कि इन विभागों में कार्य करने वाले कर्मचारियों का बैठना भी मुश्किल हो गया है। गंदगी भरे वातावरण में इन कर्मचारियों को ड्यूटी देने के लिए विवश होना पड़ता है। रेलगाड़ियों का बचा भोजन तथा प्लेटफार्मो में पड़ी गंदगी को फेंकने के कारण इस जगह पर डंप बनता जा रहा है। इस जगह के साथ ही बाहर वाली सड़क पर दुकानें भी बनी हुई है। इन दुकानदारों को भी इस जगह पर डंप बनने के कारण काफी मुश्किल आ रही है। दुकानदारों ने भी इस बारे रेल प्रशासन को अवगत करवाया है, परंतु इस संबंधी कोई भी कार्रवाई नही हो रही है। गंदगी के ढेर के अलावा इस जगह पर चल रहा निर्माण का कार्य भी बीच में लटका हुआ है। स्टेशन परिसर में एकत्रित होने वाला पानी की निकासी के लिए रेल प्रशासन द्वारा संप भी बनाने की योजना है। परंतु रेल प्रशासन द्वारा इस संप को बनाने के लिए गड्ढा भी खोद दिया है। जोकि समस्या का कारण बना हुआ है। बिना नाम बताए कर्मचारियों ने बताया कि इस संबंध में रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। परंतु इस समस्या बारे कोई भी समाधान नही निकल रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी

सीएचआइ हरीश कुमार ने बताया कि इस जगह पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण यह समस्या बनी हुई है। इस जगह पर आ रही समस्या का शीघ्र ही समाधान होगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें