Amritsar: नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का तगड़ा एक्शन, 10 नशा तस्करों की 6.92 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी फ्रीज
नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस ने तो जैसे जंग ही छेड़ी हुई है। जिला देहाती पुलिस ने 10 नशा तस्करों की 6.92 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी फ्रीज की है। इनमें से कुछ तस्कर जेलों में बैठे है और कुछ तस्कर बाहर है। पुलिस ने इनकी प्रॉपर्टी जमीन गाड़ियां ट्रैक्टर और अन्य बेनामी प्रॉपर्टी की शिनाख्त करवाकर उन्हें कुर्क कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Thu, 26 Oct 2023 06:17 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। जिला देहाती पुलिस ने 10 नशा तस्करों की 6.92 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी फ्रीज की है। इनमें से कुछ तस्कर जेलों में बैठे है और कुछ तस्कर बाहर है। पुलिस ने इनकी प्रॉपर्टी, जमीन, गाड़ियां, ट्रैक्टर और अन्य बेनामी प्रॉपर्टी की शिनाख्त करवाकर उन्हें कुर्क कर दिया है।
इन तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज कर दी गई है
इनमें तस्कर राजा सिंह निवासी घरिंडा, रजिंदर कुमार उर्फ खुड्डी निवासी धनोआ कलां थाना घरिंडा, गुरविंदर सिंह निवासी सैरों थाना सरहाली तरनतारन, गुरविंदर सिंह निवासी सैरों थाना सरहाली तरनतारन, मलकित सिंह उर्फ काला निवासी राजा सांसी थाना घरिंडा, इंद्रजीत सिंह उर्फ मल्ली निवासी अटारी बाजार थाना घरिंडा,, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्कर निवासी मंझ थाना लोपोके, हीरा सिंह उर्फ निवासी दलेके थाना लोपोके, सुखदेव सिंह निवासी वणी एके थाना लोपोके, सुखजिंदर सिंह उर्फ जिंदर निवासी चविंडा कलां थाना लोपोके शामिल है।
यही नहीं गुरुदत्त सिंह निवासी चौगांवा थाना लोपोके शामिल है। एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह का कहना है कि जल्द ही अन्य तस्करों की भी प्रापर्टी की जांच करवाकर उन्हें भी कुर्क की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।