Move to Jagran APP

Amritsar: कब बाज आएगा पाकिस्तान! फिर ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई हेरोइन, दो पैकटों में मिले नशीले पदार्थ

सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के गांव दाउके में खेतों में पड़ी तीन किलो 210 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से इस ओर भेजी गई थी। दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस ओर ड्रोन गतिविधि हुई है। इसके आधार पर जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान खेतों में पीले रंग के दो पैकेट मिले। इनमें हेरोइन निकली है।

By Jagran News Edited By: Nidhi Vinodiya Updated: Sat, 06 Jan 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
फिर ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई हेरोइन, दो पैकटों में मिले नशीले पदार्थ, File Photo
जागरण संवाददाता, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के गांव दाउके में खेतों में पड़ी तीन किलो 210 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से इस ओर भेजी गई थी। दरअसल, सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इस ओर ड्रोन गतिविधि हुई है। इसके आधार पर जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान खेतों में पीले रंग के दो पैकेट मिले। इनमें हेरोइन निकली है।

बता दें कि पाकिस्तान लगातार हेरोइन की तस्करी कर रहा है। पाक ने अब हेरोइन ही नहीं बल्कि आइस ड्रग की भी तस्करी करने लगा है। बीते बृहस्पतिवार को भी पाकिस्तान के ओर से कुछ ऐसा ही कुछ किया गया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।