Lok Sabha Election 2024: 'चार जून को जेल से टीवी पर देखूंगा रिजल्ट तो...' अमृतसर में AAP संगठन बैठक में बोले केजरीवाल
Lok Sabha Election 2024 पंजाब के अमृतसर में आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने AAP संगठन के साथ बैठक की। इस बैठक में चुनाव को लेकर अगली रणनीति तैयार की गई। आप सुप्रीमो केजरीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का मकसद था कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो पार्टी टूट जाएगी। सरकार गिर जाएगी पर उल्टा हुआ।
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Punjab Visit) मजीठा रोड बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट में पार्टी संगठन की बैठक की।
इस बैठक में चुनाव को लेकर अगली रणनीति तैयार की गई। बैठक में मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित पंजाब के कैबिनेट मंत्री, विधायक और पंजाब के 13 लोकसभा हल्कों के उम्मीदवार और पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे।
AAP एक परिवार है: केजरीवाल
आप सुप्रीमो केजरीवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का मकसद था कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लो, पार्टी टूट जाएगी। सरकार गिर जाएगी पर उल्टा हुआ। आम आदमी पार्टी एक परिवार जो कभी टूट नहीं सकता। केजरीवाल ने आगे कहा कि मुझे पंजाब सीएम भगवंत मान से भी ठीक से नहीं मिलने दिया जाता था। बीच में दीवार रखी जाती थी।अमृतसर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक। https://t.co/MwPsIjcG50
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 17, 2024
13 सीटों पर जीतेगी हमारी पार्टी: आप सुप्रीमो
केजरीवाल ने आगे कहा कि यहां बैठा एक-एक आदमी 100-100 केजरीवाल बनकर बाहर निकलेगा। जब तक भारत माता का सिर ऊंचा है तब तक केजरीवाल का सिर भी ऊंचा रहेगा। सिर्फ दस दिन बाकी हैं, पूरी 13 सीटें हमें जीतनी हैं। आप सुप्रीमो 4 तारीख को जब जेल से TV देखूं तो बहुत खुशी होगी जब आम आदमी पार्टी पंजाब में 13 सीट जीतेगी।
यह भी पढ़ें: 'लुधियाना में बनेगा AIIMS... मेट्रो ट्रेन से सफर करेंगे लोग', रवनीत बिट्टू ने अपना विजन डॉक्यूमेंट किया जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।