नशे के केस में फंसाने की धमकी देकर एएसआइ ने किया कुकर्म
पुलिस ने एएसआइ पवन कुमार के खिलाफ कुकर्म के आरोप में मंगलवार को केस दर्ज किया है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 11:15 PM (IST)
जासं, अमृतसर: थाना सिविल लाइन की पुलिस ने एएसआइ पवन कुमार के खिलाफ कुकर्म के आरोप में मंगलवार को केस दर्ज किया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एएसआइ उसे पिछले कुछ दिनों से हेरोइन तस्करी के केस में फंसाने की धमकियां दे रहा था। घटना के बाद जब वह पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने गया तो उसकी एक नहीं सुनी गई। इसके बाद उसने कोर्ट में अर्जी दायर कर एफआइआर दर्ज करवाई है। एएसआइ नरिदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। अभी पीड़ित उनके समक्ष पेश नहीं हुआ। बुधवार की सुबह उसे बुलाकर उसका मेडिकल करवाया जाएगा।
मजीठा रोड पर एक इलाके में रहने वाले युवक ने कोर्ट में दायर की अर्जी में बताया था कि हकीमां गेट थाने की पुलिस ने कुछ साल पहले उसके खिलाफ नशा तस्करी का केस दर्ज किया था। हालांकि पुलिस उससे कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं कर पाई थी। युवक ने दावा किया है कि कोर्ट में चले ट्रायल के बाद उसे बरी कर दिया गया था। इस बीच उसकी मुलाकात एएसआइ पवन कुमार से हुई थी। पवन पीसीआर में तैनात है और अकसर मजीठा रोड पर ड्यूटी करता है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एएसआइ पवन ने उसे हेरोइन तस्करी के झूठे केस में फंसाने की धमकियां देनी शुरू कर दी। 18 अगस्त की दोपहर एएसआइ ने उसे अपने पास बुलाया और फिर वह लारेंस रोड स्थित पुलिस लाइन में बने अपने क्वार्टर में ले गया। वहां एएसआइ ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने व नशा तस्करी में फंसाने की धमकी देते हुए कुकर्म कर डाला। उसने पुलिस को जानकारी दी पर एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद उसने कोर्ट में अर्जी दायर की।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।