Move to Jagran APP

राजासांसी से ब्लाक इंचार्ज रह चुके बलदेव सिंह मियादियां को टिकट

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी।

By JagranEdited By: Updated: Wed, 29 Dec 2021 11:01 AM (IST)
Hero Image
राजासांसी से ब्लाक इंचार्ज रह चुके बलदेव सिंह मियादियां को टिकट

जासं, अमृतसर: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को 15 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। इसमें राजासांसी विधानसभा हलके से बलदेव सिंह मियादियां को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मियादियां आम आदमी पार्टी के ब्लाक इंचार्ज रह चुके हैं और जमीनी स्तर पर उन्होंने पार्टी के लिए काफी काम किया है। पार्टी का मानना है कि जमीनी स्तर से जुड़े होने का फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा।

बता दें कि इससे पहले विधानसभा चुनाव 2017 में आम आदमी पार्टी की तरफ से जगजोत सिंह ढिल्लों को राजासांसी से उम्मीदवार बनाया गया था। उन्हें 13,213 वोट मिले थे। वह यहां से तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके बाद जगजोत सिंह ने सिमरजीत सिंह बैंस की पार्टी लोक इंसाफ पार्टी (लिप) का दामन थाम लिया था और तभी से वह उस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। उनके जाने के बाद मियादियां ने पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाया और अब उन्हें पार्टी की तरफ से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी को समर्पित सिपाही हूं : मियादियां

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बलदेव सिंह मियादियां का कहना है कि वह पार्टी की नीतियों को समर्पित सिपाही हैं और यहां से जीतने के लिए हरसंभव कोशिश करेंगे। पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए वह जुटे हुए हैं और इस बार राजासांसी की सीट जिताकर पार्टी की झोली में डालेंगे। जिले की चार सीटों पर आप के उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी

विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी लगातार एक के बाद एक सूची जारी कर उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी है। जिले के 11 विधानसभा हलकों में से पार्टी ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है और अभी सिर्फ चार उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है। इस समय हलका केंद्रीय, हलका पश्चिमी, हलका पूर्वी और हलका मजीठा के उम्मीदवारों की घोषणा भी जल्द होने की संभावना है। कई नेता इन हलकों में काम कर रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।