'बहुत बुरा लगा', सीएम केजरीवाल की तस्वीर लगाए जाने पर भड़के भगत सिंह के पोते
आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल इस दौरान जेल में हैं। ऐसे में बीते दिन दिल्ली मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस बीच बैकग्राउंड में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो के बीच केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर देखी गई। केजरीवाल की तुलना महान नेताओं से की गई। मामले में भगत सिंह के पोते ने भी प्रतिक्रिया दी है।
एजेंसी, चंडीगढ़। महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पोते यदविंदर संधू ने केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर को लेकर प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस बीच बैकग्राउंड में बाबा साहब अंबेडकर और भगत सिंह की फोटो के बीच केजरीवाल की सलाखों वाली तस्वीर देखी गई। केजरीवाल की तुलना महान नेताओं से की गई। जिसके बाद इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं अब भगत सिंह के पोते ने भी आप को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।
बहुत बुरा लगा: यदविंदर संधू
यदविंदर संधू ने कहा कि ये देखने के बाद मुझे बहुत बुरा लगा कि उनकी तुलना दिग्गजों से करने की कोशिश की गई। मैं आम आदमी पार्टी से कहूंगा कि वह ऐसी गतिविधियों से दूर रहे। संधू ने कहा कि भगत सिंह ने देश के लोगों के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया, इसके विपरीत, आप के अरविंद केजरीवाल कथित भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल का सामना कर रहे हैं।फोटोशॉप कर दिखाई गई तस्वीर
बता दें कि गुरुवार को सुनीता केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह और भारतीय संविधान के निर्माता भीम राव अंबेडकर की फोटो के बीच आप नेता अरविंद केजरीवाल की तस्वीर दिखाई गई थी। इस फोटो को फोटोशॉप किया गया था। तस्वीर में केजरीवाल सलाखों के बीच नजर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें- कोटकपूरा में छोटा हाथी और ट्रोले के बीच भीषण टक्कर, धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच लोगों की मौत; आठ घायल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।