Move to Jagran APP

Amritsar News: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला, बस अड्डों पर रहेगी CCTV की नजर; लगाए जाएंगे 70 कैमरे

Amritsar News पंजाब के अमृतसर में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। अब बस अड्डा 70 सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। यह सारी कवायद यात्रियों की सुविधा और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए की जा रही है। कंपनी की ओर से वहां पर टाइलें लगाई गई है। बस अड्डे के भीतर लाइटिंग का भी पूरा प्रबंध किया गया है।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 04 Feb 2024 10:48 PM (IST)
Hero Image
यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला (फाइल फोटो)
कमल कोहली, अमृतसर। शहीद मदन लाल ढींगरा बस अड्डे की नुहार बदलनी शुरू हो गई है। जीसीसी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को बस अड्डे का ठेका मिलने के बाद साफ सफाई में जहां सुधार हुआ है, वहीं अब पूरा बस अड्डा 70 सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगा। यह सारी कवायद यात्रियों की सुविधा और भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए की जा रही है।

बता दें कि पिछले लंबे समय से बस अड्डे का प्रबंध सरकार के हाथों में था, जिसकी वजह से बस अड्डे के अंदर आधुनिक सुविधाएं तो दूर मूलभूत सुविधाओं के लिए भी यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। गंदगी का आलम था, सीवरेज ब्लाक था और स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई थी। इतना ही नहीं पूर्व में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी पूरी तरह से बंद हो चुके थे। अब जेसीसी कंपनी की ओर से करीब 70 से अधिक कैमरे लगाए जा चुके है और सर्वर रूम में दो बड़ी एलईडी लगाई गई है, ताकि बस अड्डे में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

कंपनी की ओर से लगाई गई टाइलें

कंपनी से पहले बस अड्डे के एंट्री और एग्जिट गेट के फुटपाथ टूटे हुए थे, कंपनी की ओर से वहां पर टाइलें लगाई गई है। बस अड्डे के भीतर लाइटिंग का भी पूरा प्रबंध किया गया है। रात के समय पूरा बस अड्डे जगमग रहा है। इसके अलावा बस अड्डे में रंग रोगन भी करवाया जा रहा है तथा जो पुराना जनरेटर काफी समय से खराब था, उसको भी ठीक करवाया गया है, ताकि लाइट बंद होने की समस्या पैदा न हो। इसके अलावा सालों से बंद पड़ी हुई सीवरेज लाइन को नया सीवरेज डाल खोल दिया गया है और बंद पड़े हुए पीने के पानी के सिस्टम को शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Amritsar: हेरिटेज स्‍ट्रीट पर अब नहीं बना सकेंगे रील, Pre Wedding Shoot पर भी लगा बैन; पंजाब पुलिस ने लगाए पाबंदी के बोर्ड

बूम बैरियर लगे, सफाई कर्मी तैनात

कंपनी की ओर से सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारी तैनात कर दिए गए है। इसके अलावा सुरक्षा के तौर पर भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए गए हैं, ताकि यात्रियों को किसी तरह की मुश्किल ना आए। इतना ही नहीं बस अड्डे की एंट्री और एग्जिट पर आधुनिक बूम बेरियर लगा दिए गए है, ताकि बसों का संचालन सही ढंग से हो सके और सारा सिस्टम आन रिकॉर्ड रहे।

सड़क बनाने के लिए पत्र लिखा

बस अड्डे के अंदर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहेया करवाने की कवायद जहां चल रही है, वहीं अंदर टूटी हुई सड़कों के निर्माण के पीडब्ल्यूडी को पत्र भी लिख दिया गया है। जल्द ही इस बाबत भी टेंडर लग जाएगा और सड़क निर्माण का कार्य भी पूरा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: छह बार भेजे गैर जमानती वारंट, फिर भी अदालत में पेश नहीं हुए आप विधायक दलबीर सिंह टौंग; गिरफ्तारी का वारंट जारी

यात्रियों को देंगे हर सुविधा

कंपनी के संचालक जितेंद्र बंसल तथा प्रबंधक अमित कपूर ने बताया कि बस अड्डे को नई लुक में लाने के लिए सभी प्रयास किया जा रहे हैं। आने वाले दिनों में बस अड्डा एक नई लुक में दिखाई देगा। जो भी कमियां दिखाई दे रही है, उसको दूर किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरो का जाल बिछ चुका है। यात्रियों को बस अड्डे में हर तरह की सुविधा मिलेगी। जो सडक टूटी हुई है, उसके लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है, ताकि उसको जल्द ठीक किया जाए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।