Amritsar News: बॉलीवुड अभिनेता Vicky Kaushal पहुंचे अमृतसर, Sam Bahadur की रिलीज से पहले गोल्डन टेंपल में हुए नतमस्तक
बॉलीवुड अभिनेत विक्की कौशल अमृतसर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने गोल्डन टेंपल में माथा टेक अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) की सफलता के लिए अरदास लगाई। साथ ही उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने शाम को अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखी।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 24 Nov 2023 09:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अमृतसर के गोल्डन टेंपल में माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) की सफलता के लिए हरिमंदिर साहिब में अरदास की। साथ ही उन्होंने पवित्र परिक्रमा के दर्शन किए और मुख्य भवन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष शीश नवाया। इसके बाद उन्होंने शाम को अटारी सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी देखी।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
बॉलीवुड अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। इसमें वह गोल्डन टेंपल में अरदास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं। वहीं उनकी आने वाली फिल्म सैम बहादुर (Sam Bahadur) का भी फैंस में खासा इंतजार है।
यह भी पढ़ें: Sam Bahadur: विक्की कौशल ने किया खुलासा, बताया ज्यादा क्यों निभाते हैं भारतीय सेना के किरदार
फील्ड मार्शल जनरल मानेकशा पर बनी फिल्म
फील्ड मार्शल जनरल मानेकशा पर बनी फिल्म सैम बहादुर में अभिनेता मुख्य किरदार में नजर आएंगे। मानेकशा का जन्म 3 अप्रैल, 1914 को अमृतसर में हुआ था। 1971 के युद्ध में उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तान को करारी हार मिली थी।यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal: इस वजह से हीन भावना का शिकार हो गए थे विक्की कौशल, दिन रात सताने लगा था यह डर
पाकिस्तान के 90 हजार से भी ज्यादा सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था। फिल्म सैम बहादुर उनकी बहादुरी और शौर्य पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।