Move to Jagran APP

अमृतसर में व्यापारियों ने की बाजारों में रोशनी, सफाई, पार्किंग व्यवस्था का प्रबंध करने की मांग

पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक स्थानीय इकाई के प्रधान सुरिंदर दुग्गल के नेतृत्व में व्यापारियों ने बाजारों में रोशनी सड़कों की मरम्मत करवाने एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने की मांग विधायक जीवनजोत कौर के समक्ष रखी।

By Edited By: Updated: Mon, 19 Sep 2022 08:16 PM (IST)
Hero Image
विधायक जीवनजोत कौर के साथ पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्य।
संस, अमृतसर: पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की बैठक स्थानीय इकाई के प्रधान सुरिंदर दुग्गल की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्वी विधानसभा हलके की विधायक जीवनजोत कौर और व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान प्यारे लाल सेठ व सचिव समीर जैन मुख्य तौर पर शामिल हुए। बैठक में व्यापारियों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही कारोबारियों ने कई मांगों को उठाया।

इसमें शहर से जुड़ी समस्याओं में उन्होंने हाल गेट से श्री हरिमंदिर साहिब, दुग्र्याणा तीर्थ तक रोशनी का प्रबंध करने, रामबाग कटरा शेर सिंह और अन्य क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुचारू करवाने, फोकल प्वाइंट बल्ल कला, लाहौरी गेट से चाटीविंड तक सड़कों की मरम्मत करवाने एवं पार्किंग व्यवस्था में सुधार करने, टेलीफोन एक्सचेंज, कैरों मार्केट एवं हाल बाजार से बाहर मंडी की जगह पार्किग का निर्माण करवाने, हर बड़ी मार्केट में नगर निगम की ओर से कैमरे लगाने, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए पुलिस विभाग की पैट्रोलिंग बढ़ाने की मांग उठाई।

विधायक जीवनजोत ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह शीघ्र ही पुलिस कमिश्नर, नगर निगम कमिश्नर से वार्तालाप करके शहर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करवाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री के ध्यान में भी इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याएं लाएंगी और कारोबारियों की बैठक मुख्यमंत्री से करवाने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर बलवीर भसीन, बीके बजाज, राकेश ठुकराल, रवि अरोड़ा, अनूप बिट्टा, संजीव, रंजन अग्रवाल, ह¨रदर अरोड़ा, वजीर चंद, कमल डालमिया, दीपक भंडारी, नवदीप होंडा, कपिल बहल, जितेंद्र मोती भाटिया, गुरदीप ¨सह, सु¨रदर जैन, कवि मेहरा, भू¨पदर खोसला, त्रिलोक ¨सह, दीपक कपूर, राजीव अनेजा, पीएस चावला, गौरव, श्याम अग्रवाल, अशोक शाहपुरा, गौरव गुप्ता, सुनील चोपड़ा, अश्विनी शर्मा, कपिल चड्ढा शामिल थे।

बिजली दरें कम करने और मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की मांग

इसके अलावा व्यापारियों की ओर से इंडस्ट्री से जुड़ी मांगें पंजाब सरकार तक पहुंचाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि बिजली की दरें कम की जाएं। हर वर्ष तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी वापस ली जाए। अमृतसर को कठुआ जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर रियायत दी जाए, ताकि कारोबारी यहां से शिफ्ट न हों। अमृतसर में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ाया जाए। एमएसएमई सेक्टर को ब्याज में रियायत दी जाए। माइनिंग पालिसी को ठीक किया जाए।

रेत बजरी की सप्लाई में कमी का भी उठाया मुद्दा

बैठक के दौरान कारोबारियों ने रेत बजरी के दाम कम करने के साथ ही इस समय रुके निर्माण कार्यो के कारण लोगों को हो रही मुश्किलों संबंधी भी बात उठाई। उन्होंने कहा कि रेत के लिए बेहतर पालिसी लाई जाए। नई पालिसी बनाने से पहले कारोबारियों से सुझाव किए जाएं। पुराने कानूनों को खत्म किया जाए। ¨सगल ¨वडो में हर तरह की सुविधा हो। त्योहारी सीजन में व्यापारियों को तंग ना किया जाए। अमृतसर में व्यापारी भवन बनाया जाए तथा अन्य मांगों को उठाया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।