Amritsar News: 'PM का भी बदला नारा, 400 की बजाय अब स्थिर...'; CM मान ने रोड शो के दौरान BJP पर साधा निशाना
Lok Sabha Election 2024 पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने आप उम्मीदवार कुलदीप धालीवाल के हक में अमृतसर में रोड शो निकाला। भाजपा के हालात यह हो चुके है कि अब आप की तरह ही गारंटियां देने लगी है। जबकि यह लोग पहले चुनावी घोषणा पत्रों को संकल्प पत्र और घोषणा पत्र कहते थे लेकिन अब उन्हें गारंटियां कहने लगे है।
विक्की कुमार, अमृतसर। Lok Sabha Election 2024: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि देश में इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है। पहले पड़ाव में हुए चुनावों में इंडी गठबंधन जीतता हुआ दिख रहा है तो दूसरे पड़ाव में होने वाले चुनाव में भी इंडी की जीत होती दिख रही है। यहीं कारण है कि अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण भी बदल गया है। वह पहले 400 पार का नारा लगाते थे, अब कुछ दिनों से उनका नारा स्थिर सरकार का बन गया है।
भाजपा की जीतने की भी नहीं कोई गारंटी: सीएम
भाजपा के हालात यह हो चुके है कि अब आप की तरह ही गारंटियां देने लगी है। जबकि यह लोग पहले चुनावी घोषणा पत्रों को संकल्प पत्र और घोषणा पत्र कहते थे, लेकिन अब उन्हें गारंटियां कहने लगे है। भाजपा की तो अब जीतने की भी कोई गारंटी नहीं दिख रही है तो यह गारंटी किस चीज की दे रहे है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलसूत्र पर मांगे जाने वाले वोट के दिए गए ब्यान की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पिछले दस सालों से लगातार सत्ता संभाले हुए है और अब भी वह मंगलसूत्र के नाम पर वोट मांग रहे है, जोकि शर्मनाक है।
मान ने कुलदीप सिंह धालीवाल के हक में निकाला रोड शो
मुख्यमंत्री भगवंत मान वीरवार को आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के हक में रोड शो निकालने के लिए अमृतसर पहुंचे थे। उन्होंने रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धालीवाल ने जिस तरह से कैबिनेट मंत्री बनकर लोगों के लिए काम किया है, वह सब जगजाहिर है।यह भी पढ़ें: Punjab News: 'मंडियों में किसान हो रहे परेशान, CM दूसरे राज्यों की कर रहे सैर'; सुखबीर बादल का पंजाब सरकार पर हमला
उन्होंने दस हजार एकड़ से अधिक जमीन उन लोगों से छुड़वाई, जो बड़े-बड़े रसूखदारों ने दबा रखी थी। यह जमीन छुड़वाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। संसद में बोलने के लिए भी हिम्मत वाला ही चाहिए। क्योंकि संसद में इतने बड़े-बड़े सिर वाले लोग बैठे है, जो कई-कई सालों से वहीं बैठे हुए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।