Move to Jagran APP

Stubble Burning: पंजाब में नहीं थम रही पराली जलाने की घटनाएं, तरनतारन में एक दिन में 40 नए मामले आए सामने

पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए तरनतारन प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एसएसपी अभिमन्यु राणा के निर्देश पर विभिन्न थाना प्रभारियों ने गांवों का दौरा किया और 18 जगहों पर लगी आग पर काबू पाया। किसानों को जागरूक करने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं और अब तक जिले भर में पराली जलाने के 432 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

By DHARAMBIR SINGH MALHAR Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 03 Nov 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
पराली जलाने वाले खेत का दौरा करते गोइंदवाल साहिब डीएसपी अतुल सोनी
धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। धान की कटाई के बाद किसानों द्वारा लगातार पराली जलाई जा रही है। जिसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा जिले भर में सख्ती की गई है। एसएसपी अभिमन्यु राणा के आदेश पर विभिन्न थाना प्रभारियों ने गांवों का दौरा करते 18 जगहों पर पराली को लगाई आग पर कंट्रोल किया। कुल मिलाकर जिले भर में पराली जलाने  के 40 मामले दर्ज किए गए हैं।

किसानों को जागरूक करने के लिए कमेटी गठित

एसएसपी राणा ने बताया कि एसपी (एच) परविंदर कौर की अगुवाई में किसानों को जागरुक करने के लिए कमेटियां गठित की गई हैं। आग से होने वाले जान-माल के नुकसान के प्रति किसानों को जागरुक किया जा रहा है।

जागरूकता के इस अभियान के तहत थाना प्रभारियों की टीमें गांवों में जाकर जहां होने वाले नुक्सान से अवगत करवा रही हैं, वहीं उन किसानों को भी ट्रेस किया जा रहा है, जो धान की कटाई के बाद पराली जला चुके हैं। वैज्ञानिक ढंग से वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए कृषि विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाई जा रही है।

एक दिन में जिले में कुल 40 मामले दर्ज

एसएसपी ने बताया कि शनिवार को जिले भर में कुल 40 मामले दर्ज किए गए। यह मामले थाना खेमकरण, सराय अमानत खां, वेरोवाल, सरहाली, सिटी पट्टी, गोइंदवाल साहिब, खालड़ा, झब्बाल, सदर पट्टी में दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गांव छीना बिधि चंद निवासी किसान बलकार सिंह, जलालाबाद निवासी सतबीर सिंह, काबल सिंह, गांव आलमपुर निवासी सिमरनजीत सिंह, उबोके निवासी गुरमुख सिंह, डलीरी निवासी सरवन सिंह, भोजियां निवासी जसबीर सिंह, पंजवड़ निवासी इत्यादि के खेतों में पराली जली।

मौके पर संबंधित थाना प्रभारियों ने पहुंचकर किसानों से पहले आग बुझवाई। उपरांत उनके खिलाफ थानों में मामले दर्ज किए।

यह भी पढ़ें- Punjab News: नवंबर में गर्मी बनी किसानों के लिए सिरदर्द, गेहूं की बुआई हो सकती है प्रभावित

धान के सीजने में अब तक 432 मामले

एसएसपी राणा ने बताया कि धान के सीजन दौरान जिले भर में अब तक 432 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 34 किसानों को नामजद किया गया है। बाकी मामले अज्ञात किसानों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं। इस बाबत आरोपित किसानों की पहचान कर उनके नाम एफआईआर में दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की ओर से छोड़े गए सैटेलाइट के माध्यम से उस लोकेशन का पता चलता है। यहां पर पराली जलाई जा रही होती है। थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि पराली जलाने के मामले में सख्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें- मंडियों में लूट: 17% नमी वाले धान पर लग रहा 230 रुपये प्रति क्विंटल कट, किसान बोले- मजबूरी में बेचना पड़ रहा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।