Move to Jagran APP

बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत की पहली किश्त में दर्शकों के रूबरू होंगे दलीप सेन

अमृतसर बिरती फिल्मस मुबंई के बैनर तले तैयार हुए कॉमेडी टॉक शो बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत की पहली किश्त में 250 के करीब बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दे चुके संगीतकार दलीप सेन दर्शकों के रूबरू होंगे। गुरु नगरी में पहुंचे संगीतकार दलीप सेन ने यह जानकारी ने खुद शनिवार को सांझा की। दलीप सेन डायरेक्टर राज ¨सह के निर्देशन में बन रहे कॉमेडी टॉक शो बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत में दर्शकों के रूबरू होकर अपनी ¨जदगी के संघर्ष के दौरान फिल्मी जगत में हुई फिल्मी गलतियों को सुधारने के लिए खुद समाज से माफी मांगेंगे।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 16 Feb 2019 10:00 PM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत की पहली किश्त में दर्शकों के रूबरू होंगे दलीप सेन

हरदीप रंधावा, अमृतसर

बिरती फिल्मस मुबंई के बैनर तले तैयार हुए कॉमेडी टॉक शो बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत की पहली किश्त में 250 के करीब बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दे चुके संगीतकार दलीप सेन दर्शकों के रूबरू होंगे। गुरु नगरी में पहुंचे संगीतकार दलीप सेन ने यह जानकारी ने खुद शनिवार को सांझा की। दलीप सेन डायरेक्टर राज ¨सह के निर्देशन में बन रहे कॉमेडी टॉक शो बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत में दर्शकों के रूबरू होकर अपनी ¨जदगी के संघर्ष के दौरान फिल्मी जगत में हुई फिल्मी गलतियों को सुधारने के लिए खुद समाज से माफी मांगेंगे। डायरेक्टर राज ¨सह ने बताया कि फिल्मी जगत में सितारों से हुई फिल्मी गलतियों को समाज के सामने लाना ही उनके शो का मकसद है, जोकि कुछ हद तक ¨प्रट व इलेक्ट्रोनिक मीडिया तक सीमित रही हैं। उन्होंने खुद बॉलीवुड में रहकर फिल्मी जगत के सितारों द्वारा हुई फिल्मी गलतियों को ढूंढने की कोशिश की है और समाज को बताने का प्रयास किया है कि सितारों फिल्मी सफर में उनके सफल या असफल रहने की क्या वजह रही है। नेशनल चैनलों पर ¨हदी व पंजाबी भाषा में होगा प्रसारण

बॉलीवुड-पॉलीवुड अदालत का मकसद वर्तमान समय में भागदौड़ वाली ¨जदगी व्यतीत कर रहे लोगों को सुकून देना है और उनके शो का मकसद सिर्फ मनोरंजन का जरिया ही है, जो उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को खूब पसंद आएगा। उन्होंने बताया कि शो में बॉलीवुड व पॉलीवुड के सितारों को मेहमान के तौर पर बुलाया जाएगा और उनके असली जीवन पर आधारित बातचीत करते हुए उनके गुजरे पलों को समाज के सामने लाया जाएगा। फिल्मकार रतन औलख ने बताया कि शो की शू¨टग भी जल्द ही शुरु हो जाएगी, दूसरे कॉमेडी शोज से हटके आयोजित होने वाले शो का प्रसारण ¨हदी व पंजाबी नेशनल चैनलों पर होगा। चैनलों के मालिकों ने सहमति देते हुए कहा कि वे भी चाहते हैं कि बड़े-बड़े फिल्मी सितारों संबंधी लोगों को पता चल सके कि उन्होंने अपनी ¨जदगी के असली पल किस तरह से गुजारे हैं। इस मौके पर सुख¨वदर ¨सह बिरती, कॉमेडियन सुरिदंर फरिश्ता (घुल्ले शाह), डायरेक्टर क्रांतीपाल सिहं, दलजीत अरोड़ा, अर्विंदर ¨सह भट्टी, त्रिलोचन ¨सह आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।