पंजाब पुलिस की मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर ढेर,10 घंटे की पड़ताल के बाद दूसरा साथी गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने विदेश में बैठकर राज्य में रंगदारी और टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी लखबीर सिंह हरिके के गुर्गे गुरशरण सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। गुरशरण सिंह ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और वह मारा गया। उसका साथी पारस सिंह मौके से फरार हो गया।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। विदेश में बैठकर राज्य में रंगदारी और टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आतंकी लखबीर सिंह हरिके के गुर्गे को पुलिस ने मंड इलाके में बुधवार की सुबह मुठभेड़ के बाद मार गिराया। इस दौरान एक आरोपित दरिया में कूद कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने ड्रोन की मदद से दस घंटे बाद काबू कर लिया।
मृतक की पहचान तरनतारन के हरिके निवासी गुरशरण सिंह और पकड़े गए आरोपित की पहचान हरिके के ही रहने वाले पारस के रूप में हुई है। खास बात है कि दोनों आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को एक अन्य साथी तरनतारन के ही गांव नूर दी अड्डा निवासी परवीन सिंह के साथ मोहाली से गिरफ्तार किया था।
जवाब फायरिंग में हुई मौत
गुरशरण और पारस को पुलिस टीम बुधवार को ब्यास दरिया के किनारे मंड क्षेत्र में छिपाए गए हथियारों की बरामदगी के लिए लेकर आई थी। इसी बीच गुरशरण ने जमीन में दबाए एक पिस्टल से टीम पर फायरिंग कर दी और पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई।डीआइजी सतिंदर सिंह और एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि 23 अक्टूबर को बाबा बकाला के सठियाला इलाके में आढ़ती गुरदीप सिंह गोखे की हत्या को अंजाम देने वाले गुरशरण सिंह, पारस सिंह और परवीन सिंह हिमाचल के मनाली क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस के बर्खास्त इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह पर चला ED का चाबुक, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार
इस सूचना के बाद पुलिस टीमों ने मंगलवार को तीनों को मनाली से गिरफ्तार कर लिया था। देर रात पुलिस तीनों को अमृतसर (देहात) के जीटी रोड स्थित पुलिस लाइन में बने सीआइए स्टाफ में लाकर पूछताछ कर रही थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।