Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Diwali in Golden Temple: पंजाब में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की धूम, जगमगा उठा स्वर्ण मंदिर; जमकर हुई आतिशबाजियां

Diwali and Bandi Chhor Diwas in Amritsar पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर जोरदार धिऊम देखि गई। इस अवसर पर स्वर्ण मंदिर के ऊपर जोरदार पटाखे जलाए गए। जमकर आतिशबाजियां हुई। स्वर्ण मंदिर सोने की तरह चमकता नजर आया। मंदिर के आस पास दिए और लाइट्स लगी हुई है। तरह-तरह के रंगों के पटाखे जलाए गए।

By AgencyEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Sun, 12 Nov 2023 07:15 PM (IST)
Hero Image
जगमगा उठा स्वर्ण मंदिर; जमकर हुई आतिशबाजियां , Photo Social Media

एएनआई, अमतसर। Diwali and Bandi Chhor Diwas in Amritsar: दीपावली के अवसर पर अमृतसर का स्वर्ण मंदिर एकबार फिर से जगमगा उठा है। स्वर्ण मंदिर मानो रोशनी से नहाया हुआ नजर आया, जिसकी तस्वीर देखते ही बन रही थी। पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में दिवाली और बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर जोरदार धूम देखि गई। इस अवसर पर स्वर्ण मंदिर के ऊपर जोरदार पटाखे जलाए गए। जमकर आतिशबाजियां हुई। स्वर्ण मंदिर सोने की तरह चमकता नजर आया। मंदिर के आस पास दिए और लाइट्स लगी हुई है। तरह-तरह के रंगों के पटाखे जलाए गए। 

स्वर्ण मंदिर के ऊपर होती आतिशबाजी का वीडियो एएनआई द्वारा एक्स पर साझा किया गया है, जिसे देखकर कोई भी मग्न हो जाएगा।