Amritsar News: गश्ती के दौरान सीमा सुरक्षा बल को मिला मादक पदार्थ के साथ मेड इन चाइना ड्रोन, अधिकारी ने दी जानकारी
15 नवंबर को (Amritsar News) सुबह लगभग 800 बजे बीएसएफ के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास खेती के खेत में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं। इसके अलावा क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे हेरोइन के संदेह में मादक पदार्थों के 1 पैकेट के साथ 1 ड्रोनभी मिला।
By AgencyEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Wed, 15 Nov 2023 10:36 AM (IST)
एएनआई,अमृतसर। 15 नवंबर को सुबह लगभग 8:00 बजे, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान अमृतसर के रोरनवाला खुर्द गांव के पास खेती के खेत में संदिग्ध वस्तुएं पड़ी देखीं।
On 15th November at about 8:00 am, Border Security Force troops while carrying out area domination patrol ahead of border fencing observed suspicious items lying in the farming field near Roranwala Khurd Village, Amritsar. Further, during the detailed search of the area, BSF… pic.twitter.com/Q2yNfzk8KC
— ANI (@ANI) November 15, 2023
इसके अलावा, क्षेत्र की विस्तृत तलाशी के दौरान, बीएसएफ के जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटे हेरोइन (जिसकी कुल वजन क्षमता 500 ग्राम है) के संदेह में मादक पदार्थों के 1 पैकेट के साथ 1 ड्रोन बरामद किया है। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल - डीजेआई मविक 3 क्लासिक) चीन में बना हुआ है। ये जानकारी पंजाब सीमा सुरक्षा बल ने दी है।
यह भी पढ़ें: Weather Today: बढ़े पराली जलाने के मामले, हरियाणा में 72 FIR-2256 के काटे चालान; अगले 5 दिन वर्षा के आसार
यह भी पढ़ें: बाबा बलबीर सिंह को जत्थेदार घोषित करने वाला निहंग सिंह निकला सरकारी कर्मचारी, जल्द श्री अकाल तख्त पर होगा पेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।