Earthquake In Punjab: पंजाब के अमृतसर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता
Earthquake In Punjab पंजाब के अमृतसर में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पंजाब के अमृतसर से 145 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है।
By Mohd FaisalEdited By: Updated: Mon, 14 Nov 2022 06:17 AM (IST)
अमृतसर, आनलाइन डेस्क। Earthquake In Punjab: पंजाब के अमृतसर में आज तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, पंजाब के अमृतसर से 145 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है।
An earthquake of magnitude 4.1 occurred 145km west-northwest of Amritsar, Punjab, at around 3.42am, today. The depth of the earthquake was 120 km below the ground: National Center for Seismology pic.twitter.com/c565a76ndE
— ANI (@ANI) November 14, 2022
तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, आज तड़के 3:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से 120 किलोमीटर नीचे थी।दिल्ली-NCR में एक सप्ताह में दो बार महसूस हुए भूकंप के झटके
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह के भीतर दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे। बीते मंगलवार देर रात 1:57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 6.3 तक मापी गई थी। इसके बाद शनिवार को शाम करीब 7:57 बजे 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे था।अपनी जगह से खिसकता जा रहा है भारत! क्या है इसकी बड़ी वजह और जानें- यहां आने वाले Earthquakes से इसका संबंध
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।