Move to Jagran APP

Eid-Al-Adha: वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्‍तान रेंजर्स ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, कहा- ईद मुबारक

Eid-Al-Adha ईद के पर्व पर बीएसएफ और पाकिस्‍तान रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। बता दें हर साल मुख्‍य त्‍योहारों पर दोनों देशों के जवान एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। यह सरहद पर दोनों देशों के बीच शांति को फैलाने का यह छोटा सा प्रयास है। यह काफी समय से चला आ रहा है। दोनों देश एक दूसरे को मिठाइयां देकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 29 Jun 2023 02:26 PM (IST)
Hero Image
अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्‍तान रेंजर्स ने मिठाइयों का किया आदान-प्रदान, कहा- ईद मुबारक
अमृतसर, ऑनलाइन डेस्‍क: ईद के पर्व पर बीएसएफ और पाकिस्‍तान रेंजर्स ने अटारी-वाघा सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। बता दें कि हर साल मुख्‍य त्‍योहारों पर दोनों देशों के जवान एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

यह सरहद पर दोनों देशों के बीच शांति को फैलाने का यह छोटा सा प्रयास है। यह काफी समय से चला आ रहा है। दोनों देश एक दूसरे को मिठाइयां देकर अपनी खुशी जाहिर करते हैं। इसी बीच सरहद पर दोनों के बीच का माहौल भी सामान्‍य है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।