Move to Jagran APP

Amritsar News: पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, दो स्मगलर घायल; 270 ग्राम हेरोइन बरामद

अमृतसर के थाना खलचियां के अधीन आने वाले जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में दो तस्कर घायल हो गए और दोनों तस्करों को अमनदीप अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Thu, 02 Nov 2023 12:36 PM (IST)
Hero Image
अमृतसर में पुलिस और तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ (फाइल फोटो)
 जागरण संवाददाता, अमृतसर। Encounter Between Police And Smugglers In Amritsar: शहर के थाना खलचियां के अधीन आने वाले जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली।

इस दौरान हुई गोलीबारी में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों ही तस्कर एक सुनसान जगह पर गाड़ी लगाकर बैठे हुए थे।

भागने का मौका नहीं मिला तो पुलिस पर की फायरिंग

नाईट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों ने पहले भागने की कोशिश की। जब उन्हें भागने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फिलहाल दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

तस्करों की पहचान सुखचिंदर सिंह निवासी समाना कलां थाना मोरिंडा रूपनगर और आकाशदीप सिंह निवासी ईउद मोरिंडा रूप नगर के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- पटियाला में आठ किलो अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

इस मामले में पुलिस ने ये बताया

एसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह के निर्देशों पर पुलिस की तरफ से नाईट पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी के आधार पर बुधवार की रात 11 बजे के करीब उनकी टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान उनकी गाड़ी जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस खलचियां के पास पहुंची तो वहां पर एक एक स्विफ्ट कार (पीबी-12-जैड-8377) सड़क किनारे सड़क हालत में खड़ी थी, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे।

पुलिस पार्टी देखकर उन्होंने गाड़ी भगाने की कोशिश की, तो उन्हें रोकने के लिए उनके ड्राइवर ने उनके आगे गाड़ी लगाने की कोशिश की। लेकिन तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। उन्होंने भी गाड़ी से बाहर निकलकर उन पर फायरिंग की।

गाड़ी से जब्त हुई 270 ग्राम हेरोइन

इसी दौरान डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह और उनके गनमैनों ने भी बचाव के लिए फायर किए। जब दूसरी तरफ से फायरिंग बंद हुई तो पुलिस ने गाड़ी के नजदीक जाकर देखा तो दोनों ही तस्कर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें- गैंगस्टर से दोस्ती के चक्कर में दुकानदार जेल में कर रहा था फोन सप्लाई, सीनियर कॉन्सेटबल व दो अन्य लोग गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।