Amritsar News: अमृतसर के फुटपाथ पर सजता है अतिक्रमण का बाजार, बिकते हैं सूट-बूट और ड्राई फ्रूट; लोगों को रही है परेशानी
अमृतसर के कटड़ा जैमल सिंह और गोल हट्टी चौक के फुटपाथ पर भी अतिक्रमणकारियों ने कब्जा (Encroachment in Amritsar) जमा लिया है। फुटपाथ पर दुकानदारों के दुकान सजा लेने के बाद लोगों सड़क पर चलने को मजबूर है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय समय पर अतिक्रमण हटाने के बाद भी कुछ दिनों बाद दुकानदार फिर से अपनी दुकाने लगा लेते हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पैदल चलने वालों के लिए बनाए गए फुटपाथ पर अतिक्रमण का बाजार सजा है। शहर का कोई भी फुटपाथ ऐसा नहीं, जहां अतिक्रमणकारियों का राज न हो।
असल में ये फुटपाथ दुकानदारों के लिए कारोबार का माध्यम बन चुके हैं। खास बात यह है कि कब्जों से फुटपाथ इस तरह दबे हुए हैं कि यहां तिल रखने का भी स्थान नहीं बचा।
फुटपाथ पर दुकान मालिकों का हो गया है कब्जा
शहर के अति व्यस्त कटड़ा जैमल सिंह बाजार व गोल हट्टी चौकी में फुटपाथ पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। शहर के पुराने बाजारों में प्रतिदिन 40-45 हजार लोग खरीददारी के लिए आते हैं।श्री हरिमंदिर साहिब से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोल हट्टी चौक व कटड़ा जैमल सिंह में सुबह से लेकर देर रात तक लोगों की चहलकदमी लगी रहती है। दुखद पक्ष यह है कि बड़ी-बड़ी दुकानों के मालिकों ने इन बाजारों के फुटपाथों को कैद कर लिया हैं।
कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है कटड़ा जैमल सिंह बाजार
कटड़ा जैमल सिंह बाजार कपड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहां कम मूल्य पर बढ़िया गुणवत्तापूर्ण कपड़ा मिलता है। दूसरी तरफ गोल हट्टी चौक ड्राई फ्रूट्स का बड़ा बाजार है। दोनों बाजारों के फुटपाथ अतिक्रमणकारियों की अचल संपत्ति बन चुके हैं।कटड़ा जैमल सिंह केवल एक बाजार नहीं है, यहां लोगों के आवास भी हैं। इसी प्रकार यह बाजार अंदरूनी शहर को जोड़ने का काम करता है। कई महत्वपूर्ण बाजारों की ओर यह मार्ग निकलता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।