Move to Jagran APP

Amritsar News: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में इस तारीख तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म, नोटिफिकेशन जारी

पंजाब के अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने दिसंबर 2023 सत्र के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि तय की है। उम्‍मीदवारों के लिए आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पलविंदर सिंह ने बताया कि दोबारा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए फीस स्लिप प्रिंट करने ऑनलाइन फीस जमा करने और पोर्टल पर विषय का चयन करने की अंतिम तिथि तय कर दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 03 Nov 2023 03:41 PM (IST)
Hero Image
गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में इस तारीख तक भर सकते हैं परीक्षा फार्म
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर के गुरु नानक देव विश्वविद्यालय ने दिसबंर 2023 सत्र बीए बीएड, बीएससी बीएड इंटीग्रेटेड कोर्स सेमेस्‍टर का शेड्यूल नकद या ड्राफ्ट द्वारा जारी कर दिया गया है। उम्‍मीदवारों के लिए आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है।

परीक्षा प्रभारी प्रोफेसर डॉ. पलविंदर सिंह ने बताया कि दोबारा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए फीस स्लिप प्रिंट करने, ऑनलाइन फीस जमा करने और पोर्टल पर विषय का चयन करने की अंतिम तिथि तय कर दी गई है। नियमित विद्यार्थियों के कॉलेजों से चालान प्रिंट करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है।

11 दिसंबर की तिथि तय

पलविंदर सिंह ने बताया कि ढाई सौ रुपये ड्राफ्ट के साथ 27 नवंबर, पांच सौ के साथ एक दिसंबर, एक हजार के साथ छह दिसंबर और दो हजार के साथ 11 दिसंबर की तिथि तय की गई है। उन्‍होंने आगे बताया कि इसके बाद परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले एक हजार रुपये प्रतिदिन की दर से शुल्‍क लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amritsar News: शराब के ठेकेदार के घर ED की छापेमारी, साढ़े तीन घंटे से चल रही जांच; रिकॉर्ड खंगाल रही टीम

री-अपीयर परीक्षार्थियों के लिए बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथ‍ि नवंबर तय की गई है। साथ ही नियमित छात्रों के लिए विश्वविद्यालय के कैश काउंटर या बैंक में फीस जमा न करके कॉलेज ड्राफ्ट के माध्यम से विलंब शुल्क जमा करने की भी तिथि नवंबर है।

तीन कार्य दिवसों को अनुग्रह के रूप में शामिल किया गया

पलविंदर सिंह ने कहा कि 250 रुपये वाले ड्राफ्ट पर 01 दिसंबर, पांच सौ वाले पर 06 दिसंबर, एक हजार वाले पर 11 दिसंबर और दो हजार वाले पर 15 दिसंबर की तारीख तय की गई है। इसके बाद परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले प्रतिदिन एक हजार रुपये शुल्‍क लिया जाएगा। इन तिथियों में तीन कार्य दिवसों को अनुग्रह के रूप में शामिल किया गया है, इसलिए अनुग्रह दिवस के रूप में कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Amritsar: अज्ञात हमलावरों ने दो व्‍यक्तियों को सरेआम उतारा मौत के घाट, अंधाधुंध 15 राउंड किए फायर; जानिए पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।