कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों ने अर्द्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
। किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से रेलवे स्टेशन जंडियाला गुरु के बाहर धरना 92वें दिन भी जारी रहा।
By JagranEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, अमृतसर: किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की ओर से रेलवे स्टेशन जंडियाला गुरु के बाहर धरना 92वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान कंपकपाती सर्दी में किसानों ने अर्द्धनग्न होकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
किसान नेताओं गुरबचन सिंह चब्बा, हरप्रीत सिंह सिधवां, लखविदर सिंह वरियाम और मखविदर सिंह सभरा ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों को लेकर बहानेबाजी कर रही है। कानूनों को रद करने के प्रति कोई भी गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। 25 दिसंबर को किसानों का एक और बड़ा काफिला दिल्ली जाएगा। हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर दिल्ली रवाना होंगे। उधर, किसानों की ओर से सर्दी में माल आफ अमृतसर के बाहर भी धरना दिया गया। तीस किसान संगठनों के गठजोड़ ने राज्यसभा सदस्य श्वेत मलिक के घर के बाहर रोष प्रदर्शन किया। इसी तरह किसानों ने टोल प्लाजा मानांवाला, टोल प्लाजा कत्थूनंगल में भी धरने दिए। आप वर्करों ने निजी कंपनी के मोबाइल टावर का बिजली कनेक्शन काटा किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के वर्करों ने छेहरटा कस्बा में निजी मोबाइल कंपनी के टावर का बिजली कनेक्शन काट कर केंद्र सरकार के खिलाफ रोष जताया।
इनका नेतृत्व आप के अमृतसर वेस्ट के प्रभारी तथा रेहड़ी-फड़ी यूनियन पंजाब के अध्यक्ष डा इंद्रपाल सिंह कर रहे थे। टावर का बिजली कनेक्शन काटने के बाद डा. इंद्रपाल सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन को समर्थन देते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे पहले पार्टी वर्करों ने शेरशाह सूरी रोड पर लगे टावर का बिजली कनेक्शन काटा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन के बावजूद तीनों कृषि सुधार कानूनों को रद नहीं कर रही, उलटा टाल-मटोल वाला रवैया अपना रही है। अगर केंद्र सरकार ने किसानों की मांग जल्द पूरी नहीं की तो निजी मोबाइल कंपनी के टावरों के बिजली कनेक्शन काटने की मुहिम को तेज किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता राजन शर्मा, नवतेज सिंह, मोहन सिंह, सुरिदर सिंह, दविदर सिंह, मास्टर बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।