Rail Roko Andolan: 'रेल रोको आंदोलन' के चलते स्टेशनों पर पसरा रहा सन्नाटा, अपनी मांगों को लेकर डटे किसान
Rail Roko Andolan पंजाब में किसान अपनी कई मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। जहां किसान (Farmers Protest) अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अड़े हुए हैं वहीं रेलवे ने आंदोलन के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी। जिस कारण स्टेशनों पर भी सन्नाटा पसरा रहा साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 03:13 PM (IST)
अमृतसर, डिजिटल डेस्क: पंजाब में एमएसपी, दिल्ली में किसानों पर मामला दर्ज सहित कई विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने 'रेल रोको आंदोलन' का गुरुवार को आगाज कर दिया था। इसके दूसरे दिन भी किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा, जिस कारण रेलवे विभाग को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वहीं, किसानों का रेल रोको आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसके चलते किसानों ने मोहाली के लालरू के पास दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जाम कर दिया।
किसान संगठनों की ओर से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रेल ट्रैक पर धरना देने के कारण दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा इससे भी हजारों यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। अमृतसर के देवीदास पुरा में रेल ट्रैक पर बैठे किसानों के धरने के कारण रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को भी सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर तक दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद्द रखा गया।
3 दिनों के लिए रेलवे ट्रैक पर देंगे धरना
इसके साथ ही स्टेशन सुपरिटेंडेंट अजय ठाकुर ने बताया कि अभी तक शाम को ट्रेन चलने के बारे में विभाग की तरफ से उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 3 दिन के लिए रेलवे ट्रैक पर धरना दे रखा है। वहीं, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले कुछ यात्री रेलवे स्टेशन के बाहर अपनी रेलगाड़ी का इंतजार करते दिखाई दिए।ये ट्रेन किसान आंदोलन के चलते की गई रद्द
पंजाब में किसान के रेल रोको आंदोलन के चलते रेलवे ने अपनी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही रेलवे ने एक्स पर ट्रेन रद्द की एक सूची शेयर की है। जो किसान आंदोलन के चलते प्रभावित हुई हैं। किसान आंदोलन के कारण उत्तर रेलवे के अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में ट्रेनें प्रभावित रहीं।
Due to ongoing farmer agitation, trains are affected in the Ambala & Firozpur division of Northern Railway. pic.twitter.com/lfsoC7gh3l
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 28, 2023
Due to ongoing farmer agitation, trains are affected in the Ambala & Firozpur division of Northern Railway. pic.twitter.com/jQMsT7zqaw
— Northern Railway (@RailwayNorthern) September 28, 2023