Punjab Rail Roko Andolan Live: मुआवजा और MSP समिति को लेकर किसानों का 'रेल रोको आंदोलन' शुरू, कई ट्रैक किए जाम
Punjab Farmer Protest पंजाब में बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे और एमएसपी की गारंटी (MSP Guarantee) समेत अन्य मांगों को लेकर रेल रोको प्रदर्शन (Rail Roko Andolan) कर रहे हैं। इसके साथ ही किसान किसान मजदूर संघर्ष समिति ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने पंजाब के किसानों के साथ गलत करने की कोशिश की तो पूरे देश के किसान एकजुट हो जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 28 Sep 2023 02:46 PM (IST)
अमृतसर, एजेंसी (एएनआई): अमृतसर के देवी दास पुरा में किसान मजदूर संघर्ष समिति के नेतृत्व में किसान आज दोपहर में रेल रोको आंदोलन (Rail Roko Protest) कर रहे हैं। इस प्रदर्शन के दौरान एमएसपी के लिए समिति, दिल्ली में आंदोलन के मामलों को वापस लेना और मरने वाले किसानों के परिवारों के लिए मुआवजा और नौकरी जैसी मांगें शामिल हैं।
अमृतसर के देवी दास पुरा से आंदोलन कर रहे किसानों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में किसान रेलवे पटरियों पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर 'रेल रोको आंदोलन' कर रहे हैं।
ट्रेन रद्द होने के कारण वापस लौट रहे यात्री
अमृतसर में जंडियाला गुरु के गांव देवीदास पूरा में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा अमृतसर दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम किए जाने के चलते ठप्प हुई रेल सेवा के कारण परेशान यात्री रेलवे स्टेशन से वापस लौटते रहे हैं।कई गाड़ियों को स्टेशन पर ही रोका गया
जालंधर कैंट स्टेशन पर किसान संगठनों की तरफ से प्रदर्शन करना शुरू कर दिया गया है सभी किसान संगठनों के सदस्य रेलवे लाइनों के बीच में बैठ गए हैं जिस वजह से पीछे से आने वाली गाड़ियों को स्टेशनों पर रोक दिया।जालंधर स्टेशन पर नंगल डैम और अहमदाबाद जम्मू तवी एक्सप्रेस को रोका है। शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस को गोरायां, शताब्दी एक्सप्रेस चहेरू स्टेशन के पास, आम्रपाली एक्सप्रेस और श्री माता वैष्णो देवी कटरा सुपरफास्ट लुधियाना और मालवा एक्सप्रेस फिल्लौर स्टेशन पर रोक दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।अमृतसर दिल्ली रेलवे ट्रैक किया जाम
अमृतसर के जंडियाला गुरु के समीप गांव देवीदास पुरा में अमृतसर दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम कर दिया गया। अपनी मांगों को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्यने प्रदर्शन किया।शताब्दी एक्सप्रेस को लुधियाना स्टेशन पर रोका
जालंधर कैंट स्टेशन पर किसान संगठन के सदस्य धरने पर बैठने लगे हैं क्योंकि किसान संगठनों की तरफ से दोपहर 12:30 बजे का ही समय प्रदर्शन के लिए दिया गया था इसलिए सभी इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। उससे पहले जालंधर कैंट स्टेशन से नंगल डैम निकली है जो जालंधर स्टेशन पर पहुंच गई है। उसके बाद से सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। नई दिल्ली से अमृतसर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को लुधियाना स्टेशन पर रोक दिया गया है।किसानों के साथ दुर्व्यवहार न करने की दी चेतावनी
किसान मजदूर संघर्ष समिति के एक किसान नेता का कहना है कि अगर किसी ने पंजाब के किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की तो हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों के साथ शामिल हो जाएंगे। पूरे देश में किसान एकजुट हैं।#WATCH | Farmers in Punjab's Amritsar led by Kisan Mazdoor Sangharsh Committee to stage 'rail roko' at noon today over their demands of compensation for flood-affected farmers and MSP guarantee among others
A farmer leader says "If anyone tries to misbehave with the farmers of… pic.twitter.com/KZa4CIjB4G
— ANI (@ANI) September 28, 2023